सिपाही की शहादत पर सियासी बयानबाजी, निषाद पार्टी ने BJP को बताया जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिपाही सुरेश वत्स हत्याकांड को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है। बीजेपी विधायक संगीता बलवंत के आरोपों के बाद अब निषाद पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता भी इसमें कूद पड़े हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बुधवार को गाजीपुर पहुंचे।;
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिपाही सुरेश वत्स हत्याकांड को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है। बीजेपी विधायक संगीता बलवंत के आरोपों के बाद अब निषाद पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता भी इसमें कूद पड़े हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने आरोप लगाया कि इस घटना को बीजेपी के गुंडों ने अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें....सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में हंगामा करने वाले 26 सांसदों को किया निलंबित
घटना पर संजय निषाद ने जताया दुख
डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि 'मुझे बहुत दुःख है' कि गाजीपुर में इस तरह की घटना हुई है। इस घटना में बीजेपी के लोगों का हाथ है। बीजेपी के गुंडों ने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को उकसाया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों को झूठे आरोपों में फंसाया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें....हार के बावजूद बहुमत के अहंकार में डूबी बीजेपी अपने सभी फैसलों को सही मान रही : मायावती
सपा विधायक का बीजेपी पर हमला
दूसरी ओर निषाद पार्टी की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी पर हमला बोल दिया है। समाजवादी पार्टी के जंगीपुर से विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि कठवामोड़ घटना को लेकर अगर पुलिस किसी निर्दोष पर जुल्म ढाती है तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। वीरेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि कठवामोड़ कांड के लिए जितना पत्थरबाज जिम्मेदार हैं, उससे कहीं अधिक जिला प्रशासन। आपको बता दें कि दो दिन पहले गाजीपुर सदर की विधायक संगीता बलवंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि कठवामोड़ कांड के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है। समाजवादी पार्टी के नेता नहीं चाहते थे कि प्रधानमंत्री की रैली सफल हो।
यह भी पढ़ें.....हार के बावजूद बहुमत के अहंकार में डूबी बीजेपी अपने सभी फैसलों को सही मान रही : मायावती
पांच और अभियुक्त हुए गिरफ्तार
कठवामोड़ कांड में पुलिस ने पांच और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 32 नामजद और 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 27 की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।