Ghazipur News: अफजाल अंसारी समेत चार जगहों पर इडी का छापा, अवैध संपत्तियों को जिला प्रशासन द्वारा किया कुर्क

Ghazipur News: अंसारी परिवार की मुश्किलें कम होने के वजाय और बढ़ती जा रही है। अंसारी परिवार पर जिला प्रशासन भी हर रोज कार्यवाही कर रही है।

Report :  Rajnish Mishra
Update:2022-08-18 13:01 IST

अफजाल अंसारी के घर इडी का छापा (फोटो: सोशल मीडिया )

Ghazipur News: अवैध धन्नासेठों के खिलाफ इडी पुरे देश में छापेमारी कर रही है। जहां धन्नासेठों के द्वारा अपने लाकरों में छुपा कर अरबों करोडों रूपयों को इडी जब्त कर रही है। इसी अभियान के तहत इडी लखनऊ की टीम ने गाजीपुर जनपद में भी सांसद अफजाल अंसारी समेत चार जगहों पर आज छापा मारा है। इडी की टीम ने गाजीपुर के मिश्रबाजार, टाउनहाल स्थित सरायगली, रौजा, मुहम्मदाबाद में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के फाटक पर इडी ने एक साथ छापा मारा है।

लखनऊ परिवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार सुबह पांच बजे सीआरपीएफ के साथ पहुंच गाजीपुर में आभूषण व्यपारी विक्रम अग्रहरि, टाउनहाल स्थित मुस्ताक खां, गणेशदत्त मिश्रा व गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित आवास को अपने कब्जे में ले रखा है।वहीं इडी की टीम अफजाल अंसारी के आवास पुरी तरह से खंगाल रही है। इस दौरान सीआरपीएफ की टीम ने अफजाल अंसारी के आवास फाटक से लेकर मुख्य सड़क तक को घेर रखा है। जहां बगैर इजाजत के कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। वही इडी के अधिकारियों ने अभी कुछ बताने से इंकार किया है।

अंसारी परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही

अंसारी परिवार की मुश्किलें कम होने के वजाय और बढ़ती जा रही है। अंसारी परिवार पर जिला प्रशासन भी हर रोज कार्यवाही कर रही है। आये दिन अंसारी परिवार के किसी ना किसी सदस्य के अवैध संपत्तियों को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा रहा है। अब अंसारी परिवार इडी नामक एक और मुसिबत आन पड़ी है। अब देखना है, की इडी की कार्यवाही में कितना अवैध संपत्ति निकल कर सामने आ रही है।

Tags:    

Similar News