किशोरी ने एसएसपी ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, ये थी वजह

यूपी के मेरठ में एसएसपी आॅफिस पर एक किशोरी ने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने किसी तरह किशोरी के हाथ से कैरोसीन की बोतल छीनकर कर उसे बचाया। आरोप है कि शोहदे से परेशान होक

Update:2018-01-23 17:03 IST

मेरठ: यूपी के मेरठ में एसएसपी आॅफिस पर एक किशोरी ने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने किसी तरह किशोरी के हाथ से कैरोसीन की बोतल छीनकर कर उसे बचाया। आरोप है कि शोहदे से परेशान होकर किशोरी ने यह कदम उठाया था। मामले में पुलिस से शिकायत के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई थी जिससे निराश किशोरी ने आत्मदाह का प्रयास किया।

ये है पूरा मामला:

- पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के पल्हैडा निवासी संप्रदाय विशेष की महिला अपनी 15 वर्षीय पुत्री के साथ मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची।

- एसएसपी आॅफिस में पहुंचते ही किशोरी ने खुद के उपर कैरोसीन की बोतल उडेल ली।

- मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कर्मियों ने किशोरी से कैरोसीन की बोतल व माचिस छीन ली।

- एसएसपी मंजिल सैनी के सामने पीड़िता और उसकी मां फूट-फूटकर रोई। महिला का आरोप है कि गांव के ही युवक छेड़छाड़ करते हुए अपहरण का प्रयास किया।

- 3 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नही किया। न ही अभी तक कोई कार्रवाई की गई।

- आरोप है कि पुलिस भी आरोपियों का साथ दे रही है। इससे परेशान किशोरी एसएसपी कार्यालय पहुंची और आत्मदाह का प्रयास किया।

एसएसपी ने बैठायी जांच

- एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमें से संबधित दरोगा विनोद को सस्पेंड कर दिया। वही अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी जांच बैठा दी।

- मामले में एसपी सिटी से 48 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए है ।

Similar News