Lucknow News : विधानसभा सत्र से पहले विधानमंडल की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Lucknow News : Lucknow News : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर, 2024) से शुरू हो रहा है। इसे लेकर विधानमंडल की बैठक बुलाई गई थी।;
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर, 2024) से शुरू हो रहा है। इसे लेकर विधानमंडल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के विधायक भी शामिल हुए। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को विशेष टिप्स दिए हैं।
विधानमंडल दल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल की बैठक होती है। कल से विधानसभा का शीतकालीन सत्र हो रहा है। सरकार चाहती है कि विपक्ष अपनी रचनात्मक भूमिका को निभाएं। कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है। कांग्रेस को घेराव करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो बातें घेराव करके कहना चाहती हैं, उन्हें सदन के अंदर भी कहा जा सकता है।
वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास करने, प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं उन्हें गति देने समेत सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा हुई। विपक्ष अपना काम करेगा, हमारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को विकास और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नंबर एक पर लाना है। कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने पर उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का अपना काम है। हमारी जिम्मेदारी प्रदेश को नंबर एक पर लाना है, वो सब हम करके भी दिखा रहे हैं। जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। वहीं, कांग्रेस ने 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। वह कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए तुष्टिकरण की रणनीति कर रही है। बता दें कि यूपी विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ दो सदस्य हैं। ऐसे में उनकी प्लानिंग कितनी सफल होगी, ये 18 दिसंबर को ही पता चलेगा। वहीं, सरकार ने भी कांग्रेस के घेराव का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।