Sonbhadra News: बछड़े को जिंदा जलाने की कोशिश, लोगों ने किया हंगामा, आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra News: चोपन कस्बी स्थित मलाही टोला जाने वाले सड़क किनारे बने एक मकान से रविवार की सुबह लोगों ने आग का गोला बनकर बछड़े को निकलता देखा तो अवाक रह गए। लोगों ने बोरी- कंबल डालकर किसी प्रकार से बछड़े को बचाया।
Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया रोड से मल्लाही टोले की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान में बछड़े को जलाने की कोशिश में हड़कंप मचा दिया। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना की जानकारी लेने के साथ ही, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बछड़े को आग का गोला बना देख लोग रह गए अवाक
बताते हैं कि चोपन कस्बी स्थित मलाही टोला जाने वाले सड़क किनारे बने एक मकान से रविवार की सुबह लोगों ने आग का गोला बनकर बछड़े को निकलता देखा तो अवाक रह गए। लोगों ने बोरी- कंबल डालकर किसी प्रकार से बछड़े को बचाया। कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई। वहीं घटना से नाराज लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। नाराजगी जता रहे लोगों का कहना था कि गत शुक्रवार को भी आरोपी के घर से एक गाय को जलती हालत में बाहर निकलते देखा गया था।
पुलिस का दावा : गाय बैल के आने से परेशान होकर आरोपी ने लगाई आग
उधर, पुलिस का कहना था कि रविवार को गोवंश को जलाने से संबंधित ट्वीट के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि पिंटू जायसवाल 42 वर्ष पुत्र स्व. शिवचरण दास इंडियन बैंक के सामने सिंदुरिया रोड मल्लाही टोला प्रथम वार्ड नंबर 8 थाना चोपन मकान बना कर रहता है। उनके बगल में इनकी घर की गाय बंधी रहती है। गाय के पास मोहल्ले में घूमने वाले गाय-सांड़ भी आ जाते हैं। इससे परेशान होकर पिंटू जायसवाल उपरोक्त ने रविवार को पहुंचे सांड़ (बछड़े) के उपर आग लगा दी गई जिसे आसपास के लोगों व राहगीरों ने पानी व कंबल आदि डालकर बुझाया।
इनकी तहरीर पर दर्ज किया गया केस
प्रकरण के संबंध में जनार्दन बैसवार पुत्र शिवनारायण निवासी कोरट पोस्ट रिजुल थाना घोरावल हाल पता चोपन बैरियर सिंदुरिया रोड थाना चोपन की तहरीर पर धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। नामजद पिंटू जायसवाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति है। सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।