Sonbhadra News: अब भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी, हिंदू सेना ने जताई नाराजगी, केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

Sonbhadra News: यूपी हिंदू सेना की तरफ से नाराजगी जताए जाने के बाद, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ओबरा पुलिस ने मामले में धारा 196, 299 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।;

Update:2025-02-17 19:21 IST

Sonbhadra News: विंढमगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की ओंर से मां सरस्वती के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में, आरोपी की गिरफ्तारी के 24 घंटे भी नहीं व्यतीत हुए होंगे कि ओबरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की तरफ से भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मामला गरमा उठा है। यूपी हिंदू सेना की तरफ से नाराजगी जताए जाने के बाद, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ओबरा पुलिस ने मामले में धारा 196, 299 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट:

ओबरा थाना क्षेत्र के रहने वाले विनोद जाटव नामक युवक की तरफ से रविवार को अपनी इंस्टाग्राम आईटी पर स्वयं की फोटो के साथ, भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी चस्पा करते हुए, पोस्ट वायरल की गई है। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को विरोध शुरू हो गया। रविवार की रात में ही यूपी हिंदू सेना की तरफ से ट्वीट के जरिए सोनभद्र पुलिस को प्रकरण से अवगत कराया गया और कार्रवाई की मांग की गई। सोमवार को जैसे ही यह प्रकरण दूसरे लोगों के संज्ञान में आया मामला गरमा उठा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में प्रथमदृष्ट्या आरोप सही पाए जाने पर आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कराने के साथ ही, विनोद जाटव नामक युवक के खिलाफ ओबरा थाने में केस दर्ज कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि प्रकरण में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मामले में ओबरा पुलिस की तरफ से इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने वाले विनोद जाटव के खिलाफ धारा 196, 299 बीएनएस और धारा 66 सूचना प्रोधौगिकी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की छानबीन जारी है।

रील का नशा युवाओं को पहुंचा रहा सलाखों के पीछे:

इंस्टाग्राम पर खुद को औरों से अलग दिखाने और रील के जरिए, भौकाल जमाने का नशा, युवाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। महज चंद माह के भीतर सोशल मीडिया पोस्टों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा। कभी आपत्तिजनक टिप्पणी तो कभी असलहा, तमंचा लहराकर रूतबा जमाने की कोशिश लगातार जारी है।

Tags:    

Similar News