Sonbhadra: यूपी बोर्ड 44 केंद्रों पर 46787 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

Sonbhadra News: महज 17 दिन के भीतर ली जाने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में 26,242 और इंटर की परीक्षा में 20,545 परीक्षार्थी शामिल होंगे।;

Update:2025-02-18 19:32 IST

Sonbhadra News: 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं। महज 17 दिन के भीतर ली जाने वाली परीक्षा में इस बार 77 केंद्रों पर 46,787 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 26,242 और इंटर की परीक्षा में 20,545 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिले को चारा जोन और 12 सेक्टर में बॉटा गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य के समकक्ष एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। औचक निरीक्षण के लिए सात सचल दस्ते बनाए गए हैं।

परीक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा की मौजूदगी में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायकों की बैठक ली गई। इस दौरान परीक्षा व्यवस्था, प्रश्न-पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, परीक्षा व्यवस्था से जुड़े केंद्र व्यवस्थापको को परीक्षा को बेहतर और सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।

प्रश्नपत्र की सुरक्षा पर बनाई रखी जाए कड़ी नजर: डीएम

डीएम ने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की अपील करते हुए कहा कि प्रश्नपत्र की सुरक्षा पर कड़ी नपजर रखी जाए। किसी भी हाल में प्रश्न-पत्र लीक न होने पाए। इसके लिए प्रश्नपत्र और उसकी सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था पर लगातार सीसीटीवी कैमरे की नजर बनी रहे। डीएम ने कहा कि 24 फरवरी से शुरू होने वाली 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी। पूर्व के वर्षों के मुकाबले, इस बार बोर्ड परीक्षा का शिड्यूल काफी कम दिनों का होने के कारण, पारदर्शिता के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को खासी सजगता बरतनी होगी।

परीक्षा की शुचिता के साथ परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य पर भी बनाए रखें नजर:

डीएम ने कहा कि प्रश्न-पत्र वितरण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिस पाली में जो विषय है, उसी प्रश्न पत्र का वितरण हो। परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकान खुलरी अवस्था में और लोगों की भीड़-भाड़ न हो। परीक्षार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न होने पाए, इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता के साथ चिकित्सा टीम की मौजूदगी बनी रहे। पेयजल-विद्युत व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। कर्मी भी आपस में समन्वय बनाए रखें।

अफवाह-फेक न्यूज वालों पर रहेगी सतर्क नजर: एसपी

एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। कोई परीक्षार्थी नकल करता पकड़ा गया तो संबंधित अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि नकल जैसी प्रवृत्ति रखने वालों पर पुलिस भी सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं। परीक्षा से जुड़े फेक न्यूज, सोशल मीडिया पर भी किसी तरह का फेक मैसेज शेयर न होने पाए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News