Sonbhadra News : हादसों की भेंट चढ़ी तीन जिंदगियां, सड़क हादसे में युवक सहित दो की मौत, पेड़ से गिरकर बालक की गई जान
Sonbhadra News : अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में बालक सहित दो की मौत हो गई सड़क हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई।;
Sonbhadra News : जिले में 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में बालक सहित दो की मौत हो गई सड़क हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, पेड़ से गिरने के कारण बालक ने दम तोड़ दिया। तीनों का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बल्कर-पिकअप की टक्कर में एक ने तोड़ दिया दम
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी सब स्टेशन के पास नधिरा-बीजपुर मार्ग पर बल्कर और पिकप की टक्कर में रामबाबू 25 वर्ष पुत्र कृष्णा निवासी राजमिलान टोला मैनहवां थाना बीजपुर ने दम तोड़ दिया। वहीं, पिकप ं सवार अंजनी कुमार पुत्र राम प्रताप, श्याम लाल पुत्र शंखलाल, अमरधारी पुत्र करीमन, रामरतन पुत्र बाबूराम तथा बबलू पुत्र राम लल्लू निवासी राजमिलान थाना बीजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए घायलांे को म्यारेपुर सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया।
दुकानदार को छोड़ने गए युवक की ट्रक से टकराकर मौत
इसी तरह पन्नूगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मियाज 19 पुत्र शौकत अली, निवासी रामगढ़ की मौत हो गया है। बताया गया कि मियाज रामगढ़ बजार स्थित एक कपड़े की एक दुकान पर काम करता था। दोपहर में वह अपने दुकान मालिक शाहीन को बाइक से छोड़ने के लिए राबर्ट्सगंज गया हुआ था। वापसी में
वह जैसे ही परसिद्धी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, राबटर्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर खड़े खड़े बालू लदे ट्रक से जा टकराया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। ममले में भाई रियाज की तहरीर पर पन्नूगंज पवुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
इमली के पेड़ पर डाली काट रहे बालक की गिरकर मौत
तीसरी घटना रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र की बताया जा रही है। यहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की शाम गांव की ही एक महिला द्वारा बालक से इमली के पेड़ पर चढ़वाकर डालियां कटवाई जा रही थी। इसी दौरान आकाश 13 वर्ष पुत्र विनोद चेरो डाली सहित नीचे गिर पड़ा। सिर नीचे मौजूद चट्टान से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महज 24 घंटे के भीतर तीन मौतों से कोहराम की स्थिति बनी रही।