Sonbhadra News: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यों की समीक्षा के दौरान मिले नदारद, जवाब तलब, डीएम ने रोका वेतन, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश:

Sonbhadra News: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं, अधूरे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराए जाने की हिदायत दी।;

Update:2025-02-17 18:01 IST

Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को नवीन व्यवस्था के तहत सीएम डैशबोर्ड के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं, अधूरे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराए जाने की हिदायत दी। अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व तय करते हुए विभागीय कार्रवाई और उच्च स्तरीय पत्राचार की चेतावनी दी।

निर्देशित किया कि जिन विभागों के पास भवन अथवा सड़क निर्माण में वन विभाग से आपत्ति संबंधी प्रकरण लंबित है, उस प्रकरण को लेकर तत्काल पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए ताकि ससमय समस्या का समाधान कराया जा सकें। पेयजल परियोजनाओं के स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तपिश का मौसम सन्निकट देखते हुए, पेयजल की जो भी परियोजनाएं अधूरी हैं, उनका निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी दी गई।

डीएम ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता होगी, इसलिए अभी से इसकी पूरी तैयारी पूरी कर ली जाए। सोन नदी के साथ ही अन्य बड़े जलाशयों का पानी नहरों में छोड़ने से पहले स्टोर किए गए जल स्तर की समीक्षा अवश्य कर ली जाए, ताकि गर्मी के दिनों में जिले में पानी की उपलब्धता बनी रहं। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए ताकि जिले को ए ग्रेड की श्रेणी में लाया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, प्रभागीय वनाधिकरी सोनभद्र वन प्रभाग, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News