Sonbhadra News: शक्तिनगर थाने से निकलते ही युवक का दो टुकड़ों में बंटा मिला शरीर, मारपीट की शिकायत करने गया था युवक
Sonbhadra News: आरोप है कि थाने से निकलने के बाद दोबारा उसके साथ मारपीट की गई और चंद घंटे बाद रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में शव पाए जाने से कोहराम मच गया।;
Sonbhadra News थाने से निकले युवक की मिली लाश (Photo Social Media)
Sonbhadra News: शक्तिनगर थाने से मोबाइल लेकर आने की बात कहकर निकले युवक का कुछ घंटों बाद, रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक के साथ, बस स्टैंड शक्तिनगर स्थित शराब की दुकान के पास मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचा हुआ था। आरोप है कि थाने से निकलने के बाद दोबारा उसके साथ मारपीट की गई और चंद घंटे बाद रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में शव पाए जाने से कोहराम मच गया।
- मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लेने की बनी रही चर्चाः
घटना को लेकर थाने पहुंचे परिजनों, ग्रामीणों ने जहां जमकर एतराज जताया। वहीं, कुछ देर के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों की तरफ से हत्या की आशंका जताते हुए एक तहरीर भी पुलिस को सौंपी गई। समाचार दिए जाने तक, प्रकरण में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लेने की चर्चा बनी हुई थी। हालांकि पुलिस ऐसी किसी बात से इंकार कर रही थी।
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र भारती पुत्र नानक भारती निवासी चिल्काडांड़, थाना शक्तिनगर एनटीपीसी की शक्तिनगर स्थित परियोजना में हाउसकीपिंग का काम करता था। मंगलवार की शाम छह-सात बजे के करीब वह, अपने दोस्त राजन पुत्र लालचंद के साथ, बस स्टैंड स्थित शराब की दुकान पर गया हुआ था। बताया जा रहा है वहां, दुकान के बगल में चखने (शराब के साथ लिए जाने वाले नमकीन पदार्थ) की दुकान करने वाले व्यक्ति से सामग्री के रेट को लेकर विवाद हो गया।
परिजनों का आरोप है कि इससे खफा होकर उसने और उसके दोस्तों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके पास मोजूद नकदी-मोबाइल छिन ली गई। मारपीट के बाद उसका दोस्त वहां से भाग निकला। वहीं, वीरेंद्र बाइक लेकर शक्तिनगर थाने शिकायत करने पहुंचा। आरोप है कि वहां उसे ही बैठा लिया गया। कुछ देर बाद उसने मोबाइल दुकान से लेकर आने की बात कहकर वहां से चला गया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर उसकी दोबारा पिटाई की गई। इसके चंद घंटे बाद लगभग रात एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि उसका शव सीएचसी सेलो खड़ि़या के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।
- थाने पहुंचे ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग:
घटना को लेकर बुधवार को थाने पहुचे परिजनों और ग्रामीणों ने खासी नाराजगी जताई। हत्या की आशंका जताते हुए, कथित दुकानदार की भूमिका पर सवाल उठाए। मारपीट के बक्त मौके पर 112पीआरवी के एक पुलिसकर्मी के भी पहुंचने की चर्चा बनी रही। लोगों का कहना था कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरे भी इस वारदात की गवाही देते नजर आएंगे। ग्रामीणों की तरफ से थाने पहुंचकर नाराजगी जताए जाने के बाद कुछ देर के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मामले के जल्द खुलासे का भरोसा देकर शांत कराया। पीएम रिपोर्ट में क्या जानकारी आती है, इस पर जहां लोगों की निगाहें टिकी हुई थी। वहीं, पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
- पीएम रिपोर्ट से सामने आएगा मौत का सही कारण: पुलिस
- इस बारे में प्रभारी निरीक्षक कुमुदशेखर सिंह से संपर्क संाधा गया तो फोन पर उनका कहना था कि अभी प्रकरण में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। न ही इस मामले में किसी को हिरासत में लिया गया है। लगाए जा रहे आरोपों की पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है। मौत का सही कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।