स्कूल पढ़ने गई कक्षा 9 की छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब, रिपोर्ट दर्ज
देर तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो उसके घर वाले उसे तलाश करने उसके स्कूल पहुंच गए तो स्कूल की प्रिंसिपल उन्हें कोई जानकारी नहीं दे सकी।
एटा: यहां के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा 2 जनवरी को प्रातः रोज की तरह स्कूल पढ़ने गई थी जो स्कूल से ही रहस्यमई ढंग से गायब हो गई। देर तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो उसके घर वाले उसे तलाश करने उसके स्कूल पहुंच गए तो स्कूल की प्रिंसिपल उन्हें कोई जानकारी नहीं दे सकी।
ये भी पढ़ें— सोनभद्र: ग्रामीणों के खेतों से बालू लेकर जाने पर हुआ बवाल
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज मिश्रा ने बताया कि 2 जनवरी को 14 वर्षीय छात्रा कुसमा वर्मा अपने काशीराम कॉलोनी स्थित आवास से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शांति नगर विद्यालय पढ़ने गई थी जो कक्षा 9 की छात्रा है छुट्टी होने के बाद जब वह अपने पिता के पास जो सरस्वती शिशु मंदिर में नौकरी करते हैं नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता हुई|
ये भी पढ़ें— नाबालिग ने तीन साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
उन्होंने तुरंत जीआईसी स्कूल जाकर अपने पुत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया कि छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर चले गए अब हमें पता नहीं और उस दिन से प्रार्थी की पुत्री का कोई पता नहीं कर सका घटना की रिपोर्ट कोतवाली नगर में गुमशुदगी की दर्ज कर दी है गायब हुई छात्रा के पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— MP: प्रिंसिपल ने CM कमलनाथ को कहा ‘डाकू’, सस्पेंड