Sonbhadra News: समुदाय विशेष के युवक ने भगवान शिव को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

Sonbhadra News: जिले में आपत्तिजनक पोस्टों के जरिए लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। कुछ दिन पूर्व शक्तिनगर, चोपन और राबटर्सगंज क्षेत्र में एक के बाद एक कई आपत्तिजनक पोस्टों को किए जाने का मामला सामने आया था।

Update:2024-12-15 21:07 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: सोनभद्र में समुदाय विशेष के युवक की तरफ से भगवान शिव को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी और उससे जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मामला ओबरा थाना क्षेत्र का है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धारा 299, 196 बीएनएस और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रकरण से जुड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताते चलें कि इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शनिवार को सामने आया तो हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया (X) के माध्यम से मिली शिकायत की पुलिस में छानबीन शुरू की तो पता चला कि थाना ओबरा क्षेत्र क रहने वाले इमरान पुत्र मेहदी हसन उर्फ बबलू निवासी बिल्ली प्राइमरी स्कूल के पास थाना ओबरा द्वारा अपने इंस्टाग्राम आईडी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला (भगवान शिव के प्रति अभद्र टिप्पणी) पोस्ट किया गया है।

ट्वीट का संज्ञान लेकर पुलिस ने की कार्रवाई

प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए ओबरा पुलिस ने थाना ओबरा पर धारा 299, 196 बीएनएस और 66 आईटी एक्ट (मुकदमा अपराध संख्या 196/2024) दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मिली सूचना के आधार पर रविवार को दबिश देते हुए इमरान 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की कार्रवाई निरीक्षक अपराध रामकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत बारी, ओंकार सिंह यादव की टीम ने किया।

जिले में आपत्तिजनक पोस्टों के जरिए लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। कुछ दिन पूर्व शक्तिनगर, चोपन और राबटर्सगंज क्षेत्र में एक के बाद एक कई आपत्तिजनक पोस्टों को किए जाने का मामला सामने आया था। अब ओबरा क्षेत्र से आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News