गोमती रिवर फ्रंट: अब तेजी पकड़ रहा काम, सफाई और बिजली कनेक्शन में तेजी

सपा सरकार में बने गोमती रिवर फ्रंट के कामों ने तमाम जांचों के बाद तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। बिजली बकाया होने के कारण रिवर फ्रंट का विदयुत कनेक्शन काट दिया गया था। अब विभाग उसे दुरूस्त करने की तैयारी कर रहा है। नदी के पानी की सफाई के लिए शारदा

Update:2018-02-01 19:47 IST
गोमती रिवर फ्रंट: अब तेजी पकड़ रहा काम, सफाई और बिजली कनेक्शन में तेजी

लखनऊ: सपा सरकार में बने गोमती रिवर फ्रंट के कामों ने तमाम जांचों के बाद तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। बिजली बकाया होने के कारण रिवर फ्रंट का विदयुत कनेक्शन काट दिया गया था। अब विभाग उसे दुरूस्त करने की तैयारी कर रहा है। नदी के पानी की सफाई के लिए शारदा नदी से पानी छोड़ा जाएगा। विभागीय मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों को रिवर फ्रंट के कामों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।

-रिवरफ्रंट के किनारों की साफ-सफाई, ग्रीनरी का काम होगा, जो अब तक रूका था।

-जलकुम्भी और पाॅलीथीन को साफ करके पानी को साफ, स्वच्छ बनाया जाएगा।

-नदी में शारदा सहायक और शारदा नदी से पानी छोड़ा जाएगा।

-डिसकनेक्ट बिजली कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

-बकाया बिजली बिल का होगा भुगतान।

-खराब बल्ब व ट्यूबलाइट बदली जाएंगी।

-31 मार्च तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का लक्ष्य।

-नदियों का पुर्नजीविकरण के लिए प्रयास होंगे।

-गोमती, अयोध्या की तमसा, बरेली की अरेल, वाराणसी की वरूणा, प्रतापगढ़ में संई नदी।

-नदियों के उदगम स्थल से जल स्रोतो की तलाश करके नदियों को पुर्नजीवित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News