लखनऊ : पूर्व सीएम अखिलेश यादव की चर्चित योजना गोमती रिवर फ्रंट को घोटालेबाजों ने जमकर दुहा। इसके बाद सत्ता में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके जाँच के आदेश दिए थे। इसके बाद अब उन्होंने सीबीआई जाँच के लिए सिफारिश भी कर दी।
ये भी देखें : एक्सक्लूसिव : गोमती रिवरफ्रंट परियोजना की जांच रिपोर्ट, बिना आंच की जांच
ताजा घटनाक्रम में इस घोटाले में पहली एफआईआर गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने दर्ज कराए हैं 8 एफआईआर। इसमें विभाग के 8 घोटालेबाज अफसरों के नाम शामिल हैं। इसके बाद कह सकते हैं कि सीबीआई जांच के लिए सरकार ने पहला कदम बढ़ाया है।
इनके विरुद्ध हुई एफआईआर
मुख्य अभियंता एसएन शर्मा
तत्कालीन मुख्य अभियंता काज़िम अली
मुख्य अभियंता शिव मंगल यादव
अधीक्षण अभियंता अखिल रमन
अधीक्षण अभियंता कमलेश्वर सिंह
तत्कालीन अधिशासी अभियंता रूप सिंह यादव
अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र यादव