Gonda News: बलरामपुर फाउंडेशन के सहयोग से DM ने किया 1000 कंबल और सिलाई मशीन का वितरण

Gonda News: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बलरामपुर फाउंडेशन के माध्यम से 1000 कम्बल और 25 सिलाई मशीनों का वितरण किया। यह वितरण कार्यक्रम बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की यूनिट दतौली, मनकापुर के प्रांगण में हुआ, जहां विशेष रूप से मनकापुर ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को इन सामग्रियों का वितरण किया गया।;

Report :  Vishal Singh
Update:2025-01-09 21:46 IST

DM distributed 1000 blankets and sewing machines (Photo: Social Media)

    

Gonda News: गोंडा के मनकापुर क्षेत्र में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बलरामपुर फाउंडेशन के माध्यम से 1000 कम्बल और 25 सिलाई मशीनों का वितरण किया। यह वितरण कार्यक्रम बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की यूनिट दतौली, मनकापुर के प्रांगण में हुआ, जहां विशेष रूप से मनकापुर ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को इन सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बलरामपुर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बलरामपुर चीनी मिल्स समूह न केवल अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में अग्रणी है, बल्कि जनपद गोंडा के सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हर साल, यह मिल समूह गोण्डा में कई सामाजिक कार्यों का आयोजन करता है, जो स्थानीय लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वितरण कार्य से बहुत से जरूरतमंद परिवारों को ठंड के मौसम में राहत मिलेगी और सिलाई मशीनें महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ाएंगी। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल समूह के प्रबंधन को भी धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों में योगदान देने की बात कही।

इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शशिकान्त शुक्ला द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बलरामपुर चीनी मिल्स के मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने कहा कि चीनी मिल का उद्देश्य हमेशा से ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना रहा है, और फाउंडेशन इस कार्य में निरंतर जुटा हुआ है। बलरामपुर चीनी मिल समूह के अन्य अधिकारियों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News