UP के इस जिले में मिल रही ‘गोल्डन गुजिया’, एक पीस का स्वाद चखने को देने होंगे 1300 रुपए

Golden Gujiya: गोंडा जनपद के गोरी स्वीट नाम की एक मिठाई की दुकान में गोल्डन गुजिया की पूरे राज्य में चर्चा हो रही है। इस स्वीट की दुकान पर एक पीस गुजिया 1300 रुपए की मिल रही है।;

Update:2025-03-13 11:45 IST

golden gujiya

Golden Gujiya: होली का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और खुषियां बांटते हैं। सभी घरों में कई तरह के पकवान बनाये जाते हैं। लेकिन होली के दिन सबसे अधिक डिमांड गुजिया की रहती है। होली का पर्व हो और गुजिया खाने का न मिले। ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी गुजिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका दाम सुनकर होली के रंगों का खुमार ही उतर जाएगा। इस गुजिया की कीमत 200 या फिर ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपए किलो नहीं है बल्कि इस गुजिया के एक पीस की कीमत 1300 रुपए है।

चर्चा का विषय बनी गोल्डन गुजिया

दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के गोरी स्वीट नाम की एक मिठाई की दुकान में गोल्डन गुजिया की पूरे राज्य में चर्चा हो रही है। इस स्वीट की दुकान पर एक पीस गुजिया 1300 रुपए की मिल रही है। वहीं अगर आपको एक किलो गुजिया खरीदनी तो फिर आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी। गोरी स्वीट पर एक किलो गुजिया की कीमत 50 हजार रुपए है। इतनी महंगी गुजिया के दाम सुनकर लोगों के कान ही खड़े हो जा रहे हैं। खरीदने तो नहीं लेकिन उत्सुकतावष लोग इस गुजिया को देखने के लिए जरूर पहुंच रहे हैं।

क्यों इतनी महंगी है यह गुजिया

गोंडा जिले के गोरी स्वीट पर मिलने वाली यह गुजिया का नाम ‘गोल्डन गुजिया’ इसलिए है। क्योंकि इस गुजिया में 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है। दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी के मुताबिक गुजिया के अंदर सूखे मेवे की फिलिंग की गई है। साथ ही इस गोल्डन गुजिया को बनाने में पिस्ता और कश्मीरी केसर का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके ऊपर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ायी गयी है। साथ ही बेहद खास ढंग से इस गुजिया को पैक भी किया गया है। इस गुजिया के पैकेट को ऐसे पैक किया गया है। जिस तरह से ज्वैलरी शॉप पर किसी सोने की अंगूठी को पैक किया जाता है।

Tags:    

Similar News