Gonda News : परसपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्वच्छ जलीय जीव संरक्षण कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन
Gonda News: कर्नलगंज क्षेत्र में शनिवार को परसपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्वच्छ जलीय जीव संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।;
Gonda News
Gonda News: जिले में तहसील कर्नलगंज क्षेत्र में शनिवार को परसपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्वच्छ जलीय जीव संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग एवं टर्टल सर्वाइवल एलायंस फाउंडेशन इंडिया ( टीएसएएफआई ) के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के 30 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के माध्यम से विद्यालयी बच्चों को सरयू नदी व उसमें रहने वाले जलीय जीवों की पारिस्थितिकी तंत्र में भूमिका, उनकी उपयोगिता और संरक्षण के प्रति जागरूक करना था, ताकि यह संदेश बच्चों के परिवारों तक भी पहुँच सके।
टीएसए फाउंडेशन इंडिया की डॉक्टर अरुणिमा सिंह ने कार्यशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार शिक्षक इस अभियान में एक सशक्त कड़ी बन सकते हैं और प्रतिभागी शिक्षकों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से कछुओं की प्रजातियाँ, उनका आवास, भोजन एवं उन पर मंडरा रहे खतरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीपर्णा दत्ता ने कछुओं से संबंधित वैज्ञानिक तथ्यों को साझा किया,जो उनके संरक्षण को समझने में सहायक रहे। एजुकेशन ऑफिसर हर्षित सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में पर्यावरणीय संकट गहराता जा रहा है,जिसमें जल स्रोत और उसमें रहने वाले जलीय जीव भी खतरे में हैं। ऐसे कार्यक्रम न केवल शिक्षकों को जागरूक बनाते हैं, बल्कि पवित्र सरयू नदी एवं उस पर आश्रित जैव विविधता के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम को अगले 6-7 महीनों तक विस्तारित करते हुए, इसका समापन एक स्वच्छ जलीय संरक्षण मेला के आयोजन के साथ किया जाएगा। इस मेले में चयनित विद्यालयों से बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें वे विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से इस संरक्षण अभियान का हिस्सा बनेंगे। यह कार्यशाला वन प्रभाग गोंडा,बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर, एवं टीएसए फाउंडेशन इंडिया के निदेशक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा भास्कर मणि दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस अभियान का नेतृत्व जिला गंगा समिति की अध्यक्षा एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया,जिनके निर्देशन में यह छह माह तक चलने वाला संरक्षण अभियान संचालित होगा। टर्टल सर्वाइवल एलायंस फाउंडेशन इंडिया बीते 11 वर्षों से सरयू/घाघरा नदी सहित सहायक नदियों एवं जलाशयों में जलीय जीवों के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। फाउंडेशन का मानना है कि यदि इन अमूल्य जीवों को अब भी संरक्षित नहीं किया गया, तो वे आने वाले कुछ वर्षों में विलुप्ति की कगार पर पहुँच सकते हैं।