Gonda News: गोंडा जिला बार के चुनाव, राम बुझारथ अध्यक्ष, संजय सिंह महामंत्री निर्वाचित, समर्थकों में खुशी की लहर
Gonda News: परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान समर्थकों में जोश व उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए जीते हुए उम्मीदवारों को फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
Gonda News: गोंडा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राम बुझारथ द्विवेदी तथा महामंत्री पद पर संजय सिंह निर्वाचित किए गए। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान समर्थकों में जोश व उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए जीते हुए उम्मीदवारों को फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर जीत की खुशियां बांटी गई।
बता दें कि शुक्रवार को हुए बार एसोसिएशन चुनाव में कुल छियालीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ, उसके बाद देर रात मतगणना हुई, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण तिवारी ने बताया कि कुल 1717 मतदाताओं के सापेक्ष 1517 मत पड़े।
देर रात चली मतगणना में कांटे की टक्कर में राम बुझारत द्विवेदी 472 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविचंद्र त्रिपाठी को 56 मतों से हराकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया। वहीं संजय कुमार सिंह ने 451 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार पाण्डेय को 81 मतों से पराजित कर महामंत्री पद पर जीत दर्ज की। जबकि वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर संत बख़्श मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मिश्रा व अवध किशोर पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विमल प्रकाश मिश्र व राज किशोर चतुर्वेदी, संयुक्त मंत्री पद पर रमेश कुमार चौबे, राजकुमार द्विवेदी व सुनीत कुंवर श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की।
जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी में हिमांशु ओझा, यशी द्विवेदी,सौरभ पाण्डेय, आशुतोष चौबे, अजीत कुमार जायसवाल व आशीष कुमार श्रीवास्तव विजयी घोषित किए गए।चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जोश व उत्साह देखा गया।साथ ही नारेबाजी करते हुए विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। चुनाव को संपन्न कराने में बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण तिवारी, सदस्य वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, ब्रह्मानंद सिंह, अनिल देव शुक्ला, सैयद सफदर हाशमी, इन्दु प्रकाश तिवारी,डी पी ओझा, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, रसिक बिहारी तिवारी, राजेश कुमार ओझा, दिनेश कुमार मिश्रा प्रखर विधिक बार एसोसिएशन के अनुरूप कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश चंद्र पांडेय समेत उनके साथियों ने जीते हुए उम्मीदवारों को बेहतर कार्य संपादित करने की शुभकामनाएं दी हैं।