Gonda News: तरबगंज और गोण्डा तहसीलों ने IGRS रैंकिंग में मचाई धूम, यूपी में आये नंबर बन
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले की दो तहसीलें तरबगंज और गोण्डा ने दिसंबर 2024 की IGRS रैंकिंग में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।;
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले की दो तहसीलें तरबगंज और गोण्डा ने दिसंबर 2024 की IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रेवांस रीड्रेसल सिस्टम) रैंकिंग में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इन तहसीलों ने IGRS पर प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी तरीके से निस्तारण किया, जिससे यह उपलब्धि हासिल हुई। इस सफलता का श्रेय जिलाधिकारी नेहा शर्मा, तरबगंज तहसील के एसडीएम विशाल कुमार और गोण्डा तहसील के एसडीएम अवनीश त्रिपाठी को जाता है, जिनके प्रशासनिक कौशल और नेतृत्व क्षमता ने इस प्रक्रिया को सुगम बनाया।
डीएम नेहा शर्मा ने हमेशा जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान को प्राथमिकता दी है, और यह सफलता उन्हीं के मार्गदर्शन में संभव हो पाई है। उनकी कड़ी निगरानी और सक्रियता के चलते प्रशासन ने शिकायतों के समाधान में और अधिक दक्षता दिखायी। इस प्रयास के तहत, अगस्त 2024 में जिलाधिकारी के नेतृत्व में गोण्डा जिले ने राजस्व वादों के निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था।
हालांकि तरबगंज और गोण्डा तहसील ने IGRS रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, लेकिन जिले की समग्र रैंकिंग प्रदेश स्तर पर 22वीं रही। इस रैंकिंग से साफ है कि जिले में 92.31% शिकायतों का समाधान किया गया है, जो कि संतोषजनक तो है, लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने इस विषय पर अन्य तहसीलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार लाकर अगले राउंड की रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त करें।
मनकापुर और करनैलगंज तहसील की रैंकिंग अपेक्षानुसार नहीं रही, जिसके कारण जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत सुधार की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सभी तहसीलों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि गोण्डा जिला समग्र रूप से बेहतर रैंकिंग हासिल कर सके।