Gonda News: महीनों से टूटे पोल से की जा रही बिजली आपूर्ति, जिम्मेदार मौन, बड़े हादसे के इंतजार में विभाग
Gonda News:कर्नलगंज कस्बे के बस स्टैंड से परसपुर रोड स्थित मोहल्ला सदर बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।;
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज कस्बे के बस स्टैंड से परसपुर रोड स्थित मोहल्ला सदर बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यहाँ पर पिछले चार महीनों से एक टूटा हुआ विद्युत पोल सुरक्षा के बिना, एक पेड़ की टहनी के सहारे खड़ा है, और उससे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। 6 अक्टूबर को तेज रफ्तार से आई एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने इस पोल को जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे पोल टूट गया और विद्युत लाइन आपस में टकराकर जलने लगी थी। इस दुर्घटना के बाद स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी।
समाजसेवी परशुराम गोस्वामी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (एक्स) के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों के ध्यान में लाया था। उन्होंने जिलाधिकारी, यूपी पावर कार्पोरेशन और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए इस समस्या की गंभीरता बताई थी। विद्युत विभाग ने उनकी शिकायत पर जवाब दिया था कि आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और शीघ्र समाधान किया जाएगा, लेकिन अब तक पोल से ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है, और विभाग ने दूसरे पोल से आपूर्ति जोड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की है।
समाजसेवी ने बताया कि इस गंभीर स्थिति के बावजूद विद्युत विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। यह न केवल आसपास के निवासियों के लिए खतरे का कारण बन सकता है, बल्कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा भी हो सकता है। विभाग की उदासीनता के कारण कब तक यह समस्या और दुर्घटना बनी रहेगी, यह सवाल उठता है। यह स्थिति जिले के नागरिकों के लिए चिंताजनक है, और तत्काल विभाग से इस मामले में संज्ञान लेने की आवश्यकता है।