Gonda News: नेताजी की जयंती पर गोंडा में यातायात जागरूकता का अनूठा प्रयास

Gonda News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद गोंडा में यातायात जागरूकता हेतु विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।;

Report :  Vishal Singh
Update:2025-01-23 15:53 IST

Netaji Subhash Chandra Bose birth anniversary Traffic awareness programme Gonda news in hindi (Photo: Social Media)

Gonda News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद गोंडा में यातायात जागरूकता हेतु विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। यह श्रृंखला अम्बेडकर चौराहे से गुरुनानक चौक, झूलेलाल चौराहा होते हुए जयनारायण चौक तक बनाई गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत, संभागीय परिवहन अधिकारी देवीपाटन उमाशंकर यादव, प्रवर्तन अधिकारी आर के सरोज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर सी भारतीय, जिला विद्यालय निरीक्षक रामचन्द्र, यात्री कर अधिकारी शैलेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा की शपथ से हुई, जहां सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और करवाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी छात्रों ने अपने-अपने विद्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर यातायात जागरूकता का संदेश दिया।

यात्री कर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह पहल आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए की गई है। छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों और नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार किया, जिससे यातायात नियमों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

यह कार्यक्रम समाज में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुआ। अधिकारियों ने इसे आगे भी जारी रखने और सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागृति बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Tags:    

Similar News