Gonda News: जल निकासी मार्ग पर बन रहा पंचायत भवन, ग्रामीणों ने जताया विरोध, डीएम से शिकायत

Gonda News: कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालपुर हजारी में इन दिनों पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त पंचायत भवन खलिहान की भूमि में बनाया जा रहा है।;

Update:2025-02-28 21:06 IST

Panchayat Bhawan being constructed on drainage road villagers protested complained to DM  (Photo: Social Media)

Gonda News: जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालपुर हजारी में इन दिनों पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त पंचायत भवन खलिहान की भूमि में बनाया जा रहा है। इसके संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। आरोप है कि यह पंचायत भवन करीब दो दर्जन गांवों से निकले बरसाती पानी की धारा में बनाया जा रहा है, जिससे पानी की धारा में बनने वाला पंचायत भवन कुछ ही दिनों में जर्जर हो जाएगा और इससे मिलने वाली सुविधाएं आम जनता तक नहीं पहुंच पाएगी।

लखनऊ हाइवे से परसपुर रोड बाईपास पर बनाया जा रहा 

बता दें कि इस पंचायत भवन का निर्माण लखनऊ हाइवे से परसपुर रोड बाईपास पर बनाया जा रहा है,जिससे आने वाले समय में बालपुर बाजार को बाईपास सड़क भी मिलने में समस्या होगी। कस्बे में आए दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ेगा। बताते चलें कि बालपुर हजारी गांव में वर्ष 2009 में पंचायत भवन का निर्माण करीब 14 लाख रुपये से शुरू कराया गया था।

कार्यदाई संस्था की मनमानी की वजह से यह निर्माण मानक विहीन तरीके से कराया जा रहा था जिससे कार्यदाई संस्था काम छोड़ कर चली गई। बालपुर हजारी का पंचायत भवन वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ था। जिला प्रशासन की तत्परता की वजह से पुनः यह पंचायत भवन बनना तो शुरू हुआ, लेकिन वह भी पानी की धारा में। जिससे यह भवन फिर से जर्जर हो जाएगा।

सड़क से सटाकर व खलिहान की भूमि में बनाया जा रहा पंचायत भवन

ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के पानी के निकास मार्ग पर बन रहे भवन से एक तो गांव का पानी रुक जाएगा और सड़क से सटाकर बनने से सड़क चौड़ीकरण में असुविधा होगी और लोगों को जाम से भी जूझना पड़ेगा। उक्त पंचायत भवन में लोक निर्माण विभाग की जमीन भी खपाई जा रही है। यही नहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पंचायत भवन खलिहान में बनाया जा रहा है। इसके संबंध में ग्रामवासियों ने उनकी समस्या एवं भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खलिहान की भूमि को संरक्षित कराते हुए उक्त अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News