Gonda News: 2024 में जिला पुलिस ने भारी संख्या में अपराधियों पर कसा शिकंजा

Gonda News: अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराध रोकथाम के लिए 82 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। वंही जिला पुलिस ने अपराध में संलिप्त चिन्हित 191 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Report :  Vishal Singh
Update:2024-12-30 14:40 IST

2024 में जिला पुलिस ने भारी संख्या में अपराधियों पर कसा शिकंजा  (photo: social media )

Gonda News: गोंडा एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विगत एक वर्ष (01 जनवरी 2024 से अब तक) जिला पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की है। गोंडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 101 अभियुक्तों के विरुद्ध 28 मुकदमे दर्ज किए गए, साथ ही गैंगस्टर एक्ट के 04 मामलों में अपराध से अर्जित की गयी, 83 लाख 02 हज़ार 729 रुपये की सम्पत्ति को भी जब्त किया है।

अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराध रोकथाम के लिए 82 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। वंही जिला पुलिस ने अपराध में संलिप्त चिन्हित 191 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। साथ ही अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 14 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी है।

ऑपरेशन कन्विक्शन

गोंडा पुलिस ने जनवरी 2024 से लेकर अब तक ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस व अभियोजन विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकता से प्रभावी पैरवी करते हुए हत्या, लूट, नकबजनी आदि के 194 अभियोगों में 365 अभियुक्तों को सजा करायी गयी है। इन सजाओं में से 47 अपराधियों को आजीवन जेल, 71 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक का कारवास और 247 अपराधियों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई है तथा महिला सम्बन्धी अपराधों के 78 अभियोगों में 105 अभियुक्तों को सजा करायी गयी है। इनमें से 01 अपराधी को मृत्युदण्ड (थाना नवाबगंज क्षेत्र में जून माह में घटित घटना के उपरान्त 24 घण्टे के भीतर घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 10 दिवस में विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मात्र 06 माह के भीतर हत्यारोपी को न्यायालय द्वारा मृत्युदण्ड की सजा दी गई।) 09 अपराधियों को आजीवन कारावास, 49 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 46 अपराधियों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई है।

गोंडा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब के खिलाफ भी गोंडा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 493 अभियोगों में 553 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 हज़ार 4 सौ 6 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 26 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया है। इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 66 अभियोगों में 78 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 199 किलो 240 ग्राम अवैध गांजा, 6 हज़ार 6 सौ 17 नशीली गोलियां व 182 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। 13 पुलिस मुठभेड़ में 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 11 शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुए हैं।

9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 

साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए विभिन्न प्रकरणों में 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा साइबर फ्रॉड के पीड़ितों की 46 लाख 52 हज़ार 4 सौ 35 रुपये की धनराशि उनके खातों में वापस करायी गयी और 1 करोड़ 7 लाख 10 हज़ार 6 सौ 91 रुपये की धनराशि फ्रीज करायी गयी है।

जिला पुलिस व सर्विलांस सेल द्वारा आपरेशन गुमशुदा/मुस्कान के तहत 78 गुमशुदा/अपृहताओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया और 204 खोए हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख) बरामद कर वापस कराए गए है।

Tags:    

Similar News