Gonda News: डीएम व एसडीएम का आदेश बेअसर, जिम्मेदार नहीं कर रहे अनुपालन, जानें क्या है मामला
Gonda News: गोण्डा के नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के सीमा विस्तार के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गलत आख्या देकर ग्राम पंचायत कादीपुर का अस्तित्व समाप्त करवा देने के मामले में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी का आदेश भी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी नहीं मान रहे हैं।;
Gonda News:
के जनपद गोण्डा के नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के सीमा विस्तार के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गलत आख्या देकर ग्राम पंचायत कादीपुर का अस्तित्व समाप्त करवा देने के मामले में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी का आदेश भी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी नहीं मान रहे हैं। एसडीएम ने टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर प्रकरण क़ो निस्तारित कराने का आदेश दिया था, लेकिन डेढ़ माह बाद भी मामले का निस्तारण नहीं कराया गया है। जिसके संबंध में ग्राम प्रधान ने दुबारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है।
बता दें कि यह ताजा मामला नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के सीमा विस्तार से जुड़ा है। यहा के राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गलत आख्या देकर ग्राम पंचायत कादीपुर का अस्तित्व समाप्त करवा दिया। जिस पर ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने समस्त कागजातों का संकलन करते हुए मिलान किया तब उन्हें गलत रिपोर्टिंग की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गोंडा से मिलकर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज व ग्राम कादीपुर का सीमांकन कराये जाने क़ी मांग क़ी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने विगत 5 अक्टूबर क़ो उपजिलाधिकारी क़ो मामले का निस्तारण कराने का आदेश दिया था।
डीएम के आदेश पर एसडीएम ने टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर सीमा विवाद निस्तारित कराने का दिया था आदेश
जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार कर्नलगंज, राजस्व निरीक्षक, कर्नलगंज, राजस्व निरीक्षक बालपुर, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, क्षेत्रीय लेखपाल तेज बहादुर व लेखपाल रामनाथ क़ी संयुक्त टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज व ग्राम कादीपुर का सीमांकन कराकर सीमा विवाद निस्तारित कराने का आदेश दिया था ,लेकिन एक माह से अधिक समय बीत चुका है। अभी तक सीमांकन नहीं कराया गया है।
इसके साथ ही नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के अधिशाषी अधिकारी धनुषधारी सिंह ने बीते 14 नवंबर क़ो प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस क़ो पत्र भेजकर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज व ग्राम कादीपुर का सीमांकन कराकर पत्थर नसब कराते हुए सीमा विवाद निस्तारित कराने का अनुरोध किया है।
ग्राम पंचायत कादीपुर के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है। जिसमे कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी द्वारा विगत 30 अक्टूबर क़ो टीम गठित कर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज व ग्राम कादीपुर का सीमांकन कराकर सीमा विवाद निस्तारित कराने का आदेश दिया था। मगर वह केवल कागजों तक सिमट कर रह गया है। ग्राम प्रधान ने आदेश का अनुपालन न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की मामला जानकारी में नहीं है। यदि सीमांकन नहीं हुआ है तो हो जायेगा।