Gonda News: कर्नलगंज क्षेत्र में सर्वर डाउन, किसानों की रजिस्ट्रेशन प्रभावित, बढ़ी समस्याएं

Gonda News: सर्वर डाउन होने के कारण किसानों की रजिस्ट्रेशन कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, कृषि विभाग और राजकीय बीज गोदाम के जिम्मेदारों का कहना है कि साइट डाउन रहने के कारण पंजीकरण बहुत धीमी गति से हो रहा है।;

Report :  Vishal Singh
Update:2025-01-09 22:18 IST

कर्नलगंज क्षेत्र में सर्वर डाउन, किसानों की रजिस्ट्री प्रभावित, बढ़ी समस्याएं-(Photo- Social Media)

Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में सर्वर डाउन होने के कारण किसानों की रजिस्ट्रेशन कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग और राजकीय बीज गोदाम के जिम्मेदारों का कहना है कि साइट डाउन रहने के कारण पंजीकरण बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए, सीएससी संचालकों ने एक वैकल्पिक तरीका निकाला है। अब किसानों से आधार, लिंक मोबाइल नंबर, खतौनी और गाटा संख्या प्राप्त कर रात में जब साइट चलती है, तो ओटीपी के माध्यम से उनका पंजीकरण किया जा रहा है।

फार्मर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य

फार्मर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है। यदि पंजीकरण नहीं होता है, तो लाभ बंद हो सकता है। इसी वजह से फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए जन सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण किसान निराश होकर वापस लौट रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या भी रही है, और शहरी क्षेत्रों में भी सर्वर के न चलने के कारण किसानों को लौटना पड़ रहा है।

आज तहसील के पास एक दर्जन से अधिक जनसेवा केंद्रों और ऑनलाइन केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखने को मिली, लेकिन सर्वर न चलने के कारण उनका पंजीकरण नहीं हो सका। जनसेवा केंद्र संचालकों ने बताया कि सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है। तहसीलदार मनीष कुमार ने किसानों से कहा है कि वे जल्दबाजी न करें और इस प्रक्रिया के लिए उचित समय है।

Tags:    

Similar News