Gonda News: SP ने सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में 89.6 FM ज्ञानस्थली न्यू स्टूडियो का किया उद्घाटन
Gonda News: एसपी विनीत जायसवाल द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया गया कि सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी०जी० कॉलेज में नये कोर्स डिजिटल मास कम्युनिकेशन एवं एक नये स्टूडियो का उद्घाटन किया गया है। रेडियो ज्ञानस्थली एक शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम है जो विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्रदान करता है।;
SP ने 89.6 FM ज्ञानस्थली न्यू स्टूडियो का किया उद्घाटन (photo: social media )
Gonda News: आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल तथा डॉ तन्वी जायसवाल द्वारा दीपेन सिन्हा डायरेक्टर ATC लैब की उपस्थिति में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी०जी० कॉलेज में 89.6 FM रेडियो ज्ञानस्थली न्यू स्टूडियो का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तथा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। रेडियो ज्ञानस्थली के छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस रेडियो स्टेशन की स्थापना ATC लैब्स के C.E.O. और रेडियो ज्ञानस्थली के डायरेक्टर डॉ० दीपेन सिन्हा की पहल से की गई है।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया गया कि सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी०जी० कॉलेज में नये कोर्स डिजिटल मास कम्युनिकेशन एवं एक नये स्टूडियो का उद्घाटन किया गया है। रेडियो ज्ञानस्थली एक शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम है जो विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्रदान करता है। यह स्टेशन सरकारी योजनाओं की जानकारी, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा, लोकल टैलेंट को प्रमोट करने और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए जाना जाता है और शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास जैसे विभिन्न मुद्दों पर जानकारी और जागरूकता प्रदान करते है।
डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स की शुरुआत
यह कार्यक्रम शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक मुद्दों और अन्य विषयों पर चर्चा और विश्लेषण प्रदान करेगी। इन्टरनेट व डिजिटल दुनिया में जनपद गोण्डा के छात्राओं को नये - नये कोर्स से परिचय होगा। युवाओं को मीडिया और संचार के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, रेडियो, वीडियो प्रोडक्शन और विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगा। यह कोर्स छात्रों को आत्मविश्वास व शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद करेगा तथा छात्रों को अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने और समाज में अपनी भूमिका को समझने में लाभ मिलेगी। इसके लिए स्कूल प्रबन्धन के सभी पदाधिकारियों व फैकल्टी मेम्बर्स को बधाई एवं शुभकामनाए दी गयी।
इस अवसर पर रेडियो ज्ञानस्थली के डायरेक्टर डॉ० दीपेन सिन्हा, डाॅ० तनवी जायसवाल, ट्रस्टी आनंदिता रजत व कालेज के सभी पदाधिकारी एवं फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद रहे।