Gonda News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष प्रशिक्षण का आयोजन, ट्रैफिक नियम के पालन की दी गई हिदायत

Gonda News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा में 25 युवा स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और जिम्मेदार नागरिक बनने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया गया।;

Report :  Vishal Singh
Update:2025-01-17 20:56 IST

Special training under National Road Safety Week in Gonda (Photo: Social Media)

Gonda News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा में 25 युवा स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और जिम्मेदार नागरिक बनने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में शैलेन्द्र कुमार तिवारी एआरटीओ गोण्डा, राकेश कुमार उप निरीक्षक यातायात पुलिस और रजनी कान्त तिवारी ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा करता है, बल्कि समाज को भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाता है। उन्होंने सड़क पर चलने के नियम, संकेतों की पहचान, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता पर विस्तार से चर्चा की। उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में उनकी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों को सड़क पर जागरूकता फैलाने और यातायात नियमों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। रजनीकान्त तिवारी ने व्यावहारिक सत्र का संचालन किया, जिसमें स्वयंसेवकों को सड़क पर सही ढंग से पैदल चलने, वाहन चलाने के समय सावधानियां बरतने और इमरजेंसी परिस्थितियों में तुरंत सहायता प्रदान करने के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में तैयार करना था। इन स्वयंसेवकों को आगे गांवों और शहरी क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम समापन के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षित स्वयंसेवक 5 दिन तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। यह पहल नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा और यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जो युवाओं को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक साबित होगी। कार्यक्रम में राधे फाउण्डेशन व ग्रामीण युवा कल्याण समिति सहयोगी संस्था के रूप में सक्रिय भूमिका में रही। इसमें राजकुमार शुक्ला , गोविन्द नारायन शुक्ल, विपिन दूबे, हिमांशु कश्यप, ईशा सिंह, सूरज गुप्ता, अमित श्रीवास्तव , शशि शुक्ला, देवशरण, जयदीप, शिखा सिंह, पल्लवी पाण्डेय, नंदनी, अंकित, ऋषभ, सोनाली , डाली, नेहा, महिमा शामिल रहीं।

Tags:    

Similar News