Gonda Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो को मारी टक्कर, आठ साल के बच्चे सहित तीन की मौत, नौ घायल
Gonda Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी, जिसमें स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कार्पियो में बैठे आठ साल के मासूम बालक समेत तीन लोगों की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।;
Gonda Accident News: गोंडा जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत नगवां गांव के रहने वाले विष्णु प्रसाद मिश्र अपने बेटे का मुंडन कराने शुक्रवार को परिवार के साथ स्कार्पियो गाड़ी से अयोध्या गए थे। अयोध्या से दोपहर बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गोंडा-अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के साहिबापुर गांव के पास पहुंचे थे तभी बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी, जिसमें स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कार्पियो में बैठे आठ साल के मासूम बालक समेत तीन लोगों की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आठ लोगों को चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति के चलते लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जबकि एक का मेडिकल कॉलेज गोंडा में इलाज चल रहा है।
बेकाबू ट्रक ने स्कार्पियों में मारी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार थाना वजीरगंज क्षेत्र के नगवां गांव निवासी शिवपूजन और राम राज ने बताया कि उनके गांव निवासी वैदिक (3) पुत्र विष्णु मिश्रा का मुंडन कराने के लिए परिवार के संग स्कार्पियो गाड़ी से शुक्रवार की सुबह अयोध्या गए थे। सभी मुंडन कराने के बाद दोपहर बाद वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत साहिबापुर के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्कार्पियों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में श्लोक मिश्रा (8) पुत्र शिवपूजन मिश्र, शिवपूजन की रिश्तेदार नवाबगंज थाना क्षेत्र के विश्नोहरपुर निवासी रानी (41) पत्नी आनंद तिवारी, नगवा गांव निवासी स्कार्पियो चालक मातादीन बारी (51), हिमेश (20) पुत्र धर्मदत्त, आदर्श पांडेय (22) पुत्र कमलेश,मोहनी मिश्रा (19) पुत्री धर्मदत्त, नीलम (46) पत्नी धर्मदत्त, प्रीति तिवारी (31) पत्नी महेश, अंशिका पांडेय (14) पुत्री विनोद, रोली तिवारी (18) पुत्री ध्रुव, सरोज देवी (74) पत्नी शिवशंकर, कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर तरहर निवासी लक्ष्मी तिवारी (22) पुत्री अकबाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास चीख पुकार मच गई।
आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया
देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज ले गये। मेडिकल कॉलेज लाते समय रास्ते में श्लोक मिश्र, रानी पत्नी आनंद तिवारी व स्कार्पियो चालक मातादीन बारी की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में घायलों ने हादसे के शिकार लोगों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जबकि एक घायल का गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।