Gonda News: बेटी की शादी से छह दिन पहले हादसे में शिक्षिका की मौत, दूसरी घटना में बाइक सवार पेड़ से टकराए, एक की मौत साथी घायल

Gonda News: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शिक्षिका समेत दो की मौत हो गई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।;

Update:2024-11-19 20:52 IST

 गोंडा के जफरापुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत (मृतिका की फाइल फोटो): Photo- Newstrack

Gonda News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के जफरापुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विद्यालय में वह पार्ट टाइम व्यायाम शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। बता दें कि शिक्षिका सविता सिंह 42 वर्ष मूल रूप से बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र अन्तर्गत खेमराजपुर गांव की निवासिनी हैं। वह अपने पति के साथ अयोध्या में किराए के मकान में रह रही थीं।

मंगलवार को सविता सिंह अयोध्या से स्कूटी द्वारा विद्यालय के लिए जा रही थीं, तभी महेशपुर गांव के पास फोरलेन सरयू पुल पर पीछे से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिससे वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के पति बाल्मीकि इंटर कालेज विक्रमजोत बस्ती में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं तथा मृतका के एक लड़का और एक लड़की है। मृतका की लड़की की शादी आगामी 24 नवंबर को होनी है।


इसी क्रम में जिले के मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित बनकसिया पेट्रोल पंप के पास देर रात बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

बताया जा रहा है कि धानेपुर कस्बे का रहने वाला शुभम गुप्ता (24) कस्बे के ही अरविन्द गुप्ता के साथ बीती देर रात को अयोध्या दर्शन के लिए गया था। देर रात दोनों अयोध्या से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वह मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित बनकसिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि उनकी बाईक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक शुभम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा अरविन्द गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी दतौली सत्येंद्र सिंह ने बताया कि देर रात पेड़ से टकराने से हादसा हुआ है। जिसमे बाईक चालक की मौत हो गयी है व एक अन्य घायल है। घायल को इलाज के लिए जनपद मुख्यालय भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे गई है। मृतक के भाई आदर्श गुप्ता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई हो रही है।

Tags:    

Similar News