Gonda News: संदिग्ध अवस्था में महिला का शव भट्टे के खण्डहर से बरामद, गले पर चोट का निशान

Gonda News: भट्टे के बाहर महिला के सॉल मिलने पर ग्रामीणो ने खण्डहर से महिला का शव बरामद किया है।;

Report :  Vishal Singh
Update:2025-02-16 17:58 IST

Gonda News

Gonda News: घर से लकड़ी लेने गयी एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थतियो में गांव के बाहर पुराने भट्टे के खण्डहर में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला के गले पर चोट के निशान मिलने पर परिजनो की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खोडारे थानाक्षेत्र के ग्राम बिछिया डाड निवासनी संगीता देवी (45) गांव से बाहर स्थित एक पुराने भट्टे के पास से लकडी लाने गयी थी। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजने ने तलाश शुरू की। भट्टे के बाहर महिला की साल पडी होने पर भट्टे के खण्डहर में लोग उतर कर देखे तो महिला पडी थी महिला के गले पर किसी धारदार वस्तु से चोट के निशान थे। इस बीच महिला के भट्टे के खण्डहर में मिलने की सूचना जैसे लोगो के बीच फैली काफी लोग इकट्ठा हो गये। ग्रामीणो ने तत्काल महिला को बभनान कस्बे में स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल ले गये जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनो के अनुसार महिला के पति नेबू लाल की मौत हो चुकी है, इसके चार बच्चे है, बडा बच्चा कही बाहर रहता है। महिला की देखभाल इसके मायके वाले करते है। मायके वालो ने गले पर धारदार वस्तु से किया गया हमला बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची खोडारे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया है की महिला का शव एक भट्टे के खण्डहर से प्राप्त होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणो का पता चल पायेगा। परिजनो से सम्पर्क करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक महिला के मायके वाले ने बताई हत्या, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इन्तजार में।

खोडारे पुलिस महिला के शव बरामद होने पर पोस्टमार्टम के रिपोर्ट की इन्तजार कर रही है। जबकि महिला के मायके वाले का कहना है स्पष्ट रूप से हत्या है, गले पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर मार दिया गया है।

Tags:    

Similar News