Gorakhpur News: दिल्ली की तर्ज पर सीएम सिटी में मोहल्ला क्लीनिक, कब तक होगा तैयार

Gorakhpur News: दिल्ली की तर्ज पर सीएम सिटी में भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक पर नगर निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।

Published By :  Shivani
Update: 2021-06-23 03:30 GMT

कांसेप्ट इमेज

Gorakhpur News: दिल्ली में केजरीवाल सरकार का मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic Delhi) देश-दुनिया में सुर्खियों में रहा है। अब दिल्ली की तर्ज पर सीएम सिटी (CM Yogi Gorakhpur) में भी मोहल्ला क्लीनिक (Gorakhpur Mohalla Clinic) शुरू करने की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक पर नगर निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। शहर के 23 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। नगर निगम प्रशासन ने इसकी जानकारी डीएम कार्यालय को भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) क्लीनिक बनाएगा और स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था करेगा।

गोरखपुर में मोहल्ला क्लीनिक कब बनेगा (Gorakhpur Me Mohalla Clinic Kab Bnega)

नागरिकों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए थे। योगी ने विभिन्न वार्डों में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया था। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। इसके बाद महापौर सीताराम जायसवाल ने उन पार्षदों से प्रस्ताव मांगे जिनके वार्ड में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र न हों। महापौर सीताराम जायसवाल का कहना है कि मोहल्ला क्लीनिक मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जमीन चिह्नित कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर काम शुरू कराने के लिए कहा जाएगा। सीएमओ डॉ.सुधाकर पांडेय का कहना है कि वार्डों में जमीन मिलने से मोहल्ला क्लीनिक का रास्ता साफ होगा। सर्वे कराकर भवन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। जहां जमीन छोटी है, वहां मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाएंगे।

इन वार्डों में होगी मोहल्ला क्लीनिक


वार्ड स्थान⇒

    • मानबेला झुंगिया गेट शौचालय के पास
    • चरगांवा चरगांवा
    • हुमांयूपुर उत्तरी मूक बधिर विद्यालय के पास
    • शिवपुर सहबाजगंज रामलीला मैदान
    • जंगल तुलसीराम बिछिया जंगल तुलसीराम बिछिया पूर्वी
    • नरसिंहपुर भरपुरवा शौचालय के पास
    • कृष्णानगर कृष्णा नगर धोबी गली
    • शक्तिनगर शक्तिनगर
    • दिलेजाकपुर दिलेजाकपुर
    • दीवान बाजार डीबी इंटर कालेज के पीछे
    • कल्याणपुर वीर अब्दुल हमीद पार्क
    • उर्वरक नगर कोइलहवां चौराहा
    • इलाहीबाग इलाहीबाग चौराहा
    • रायगंज खुर्रमपुर शौचालय के पास
    • सूर्यकुंड धाम नगर अनारकली साड़ी सेंटर के पास
    • जाफरा बाजार सब्जी मंडी में
    • विकासनगर विकासनगर
    • इस्माइलपुर सुलभ शौचालय के पास
    • काजीपुर खुर्द जगरनाथपुर
    • अलीनगर कुर्मियाना टोला
    • शेषपुर कौवादह शौचालय के पास
    • पुराना गोरखपुर वजीराबाद, नथमलपुर
    • जंगल नकहा नंबर एक जीडीए की जमीन
Tags:    

Similar News