APK फाइल में आए शादी के निमंत्रण से हो जाएं सावधान, खाली हो जाएगा बैंक खाता
Gorakhpur News: गोरखपुर के शाहपुर में भी मृत्युंजय नाम के एक शख्स से ऐसी ही कोशिश की गई है। अब गोरखपुर पुलिस भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मोहद्दीपुर निवासी प्रांजल श्रीवास्तव के व्हाट्सएप पर एक शादी का निमंत्रण आया। जैसे ही उन्होंने ओपेन किया, उनका मोबाइक हैक हो गया। चंद मिनटों बाद ही बैंक खाते से निकासी हो गई। ऐसे ही एक मामले में गोरखपुर पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस लोगों को सचेत कर रही है कि व्हाट्सएप पर एपीके फाइल में आए शादी का निमंत्रण को सतर्कता के साथ खोलें।
गोरखपुर के शाहपुर में भी मृत्युंजय नाम के एक शख्स से ऐसी ही कोशिश की गई है। अब गोरखपुर पुलिस भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है। दिल्ली में इस तरह का पहला मामला सामने आने के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह स्कैम आमतौर पर एक अनजान नंबर से आए व्हाट्सएप मैसेज से शुरू होता है, इसमें दावा किया जाता है कि यह शादी का निमंत्रण है, मैसेज में एक फाइल अटैच होती है, जो कि असल में एपीके फाइल होती है। एक बार जब यूजर फाइल डाउनलोड कर लेता है, तो फोन पर एक एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाता है। इसी एप्लिकेशन के जरिए ठग आपके फोन का निजी डेटा चुराते हैं और ठगी करते हैं।
क्या है एपीके फाइल, कैसे बचें ठगी से
एपीके फाइल एक तरह का स्पॉयवेयर है, यह सिर्फ एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह एक फेक ऐप है, जिसे किसी के बैंक लॉगिन डिटेल, एसएमएस और ओटीपी चुराने के लिए डिजाइन किया गया है, एपीके फाइल में वायरस से लेकर मैलवेयर तक हो सकते हैं। जालसाजी होने पर यह करें साइबर एक्सपर्ट उपेन्द्र सिंह ने बताया कि आपके साथ साइबर क्राइम की कोई घटना हो गई है, तो हेल्पलाइन 1930 डॉयल करें या शिकायत दर्ज करने के लिए आधिकारिक पोर्टल https.cybercrime.gov.in पर साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें।