GBC 4.0: गोरखपुर से लखनऊ तक GBC में भागीदारी कर रहे उद्यमी, बोले-सूबे में बना निवेश का माहौल
GBC 4.0: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) में आए प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए 19 से 21 फरवरी तक लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का आयोजन किया जा रहा है।
Gorakhpur News: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) में आए प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए 19 से 21 फरवरी तक लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का आयोजन किया जा रहा है। गोरखपुर से वरुण वेबरेज और केयान डिस्टलरी समेत 10 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले 129 निवेशक लखनऊ में तो 10 करोड़ से कम निवेश करने वाले 160 निवेशक गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। कुल मिलाकर गोरखपुर में 14 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतरने को तैयारहै। लखनऊ से लेकर गोरखपुर में भागीदारी करने वाले उद्यमियों में उत्साह है। उनका कहना है कि प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। बड़ी संख्या में लोगों के पास रोजगार के अवसर होंगे।
गोरखपुर में निवेश के लिए हुए 492 एमओयू से लगभग 80 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में लगभग आठ हजार 800 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। जिले में 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की पुष्टि हो चुकी है। इससे 37 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र ने बताया कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का यहां लाइव प्रसारण किया जा रहा है। ज्यादेतर निवेश जल्द धरातल पर दिखेंगे। उद्यमी निखिल जालान का कहना है कि गीडा में निवेश का माहौल बना है। उद्यमी बाहर से आ रहे हैं। अब जरूरत अधिक से अधिक सुविधा देने की है।
छोटे उद्योग जगा रहे बड़ी संभावना
लघु उद्योग भारती के मण्डल अध्यक्ष दीपक कारीवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने पिछले साल इन्वेस्टर समिट के पहले गीडा में हुए एक कार्यक्रम में कुल 1033 करोड़ के 22 एमओयू साइन किये थे। उनमें से लगभग 610 करोड़ के 12 प्रस्तावों पर कार्य चल रहा है। इनमें से कई धरातल पर भी आ चुके हैँ। इन सभी प्रस्तावों से लगभग 2200 नये रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। टेक्सटाइल में सौरभ जालान ने 10 करोड़, संत कुमार भीमसरिया ने 10 करोड़, अशोक शाव ने प्लास्टिक बोरे में 15 करोड़, सुधांशु टिबरेवाल ने पेपर डिस्पोजल में 10 करोड़, अरुण खट्टर ने बेकरी प्रोडक्ट्स में 15 करोड़, मोहित सराफ ने पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर में 25 करोड़, विनय अग्रवाल ने रिसाइकिल टेक्नोलॉजी में 230 करोड़, प्लास्टिक पैकेजिंग में 55 करोड़ एवं वेयरहाउस में 15 करोड़ का नया निवेश किया है। इसके अलावा विनोद अग्रवाल का प्लाई मैन्युफैक्चरिंग में 25 करोड़, अमित बथवाल का पैकेजिंग प्रोडक्ट में 100 करोड़ एवं फ़ूड डिवीज़न में 125 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर कार्य शुरू हो गया है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार प्रमुख इकाइयां
-केयान डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड, निवेश 1200 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 700
-वरुण वेबरेजेज लिमिटेड, निवेश 1071 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 250
-अंकुर उद्योग लिमिटेड, निवेश 700 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 800
-गैलेंट लाइफ स्पेस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, निवेश 500 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 300
-इंडियन आटो व्हील्स, निवेश 400 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 1500
-इंडिया ग्लाईकाल लिमिटेड, निवेश 400 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 1200
-एडी एस्टेट डेवलपर्स, निवेश 300 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 600
-एचडी इंटरनेशनल, 250 करोड़, 300 लोगों को रोजगार
-ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज, निवेश 200 करोड़, प्रस्तावित रोजगार 100
गोरखपुर में जीबीसी की ऐसी है तैयारी
क्षेत्र/विभाग निवेश रोजगार
गीडा 8751 28068
हाउसिंग 2030 5552
एमएसएमई 1174 5864
पर्यटन 713 1568
हैंडलूम 507 4270
मेडिकल एंड हेल्थ 200 1200
हॉर्टिकल्चर 113 691
सहकारिता 71 960
डेयरी 65 67
वन विभाग 55 400
चिकित्सा शिक्षा 33 225
यूपीसीडा 30 900
तकनीकी शिक्षा 30 199
मत्स्य पालन 02 15
पशुपालन 02 -
कुल 13776 49979