Gorakhpur News: सहारा इंडिया को लेकर बोले मंत्री सुरेश खन्ना, अब किसानों का पैसा चिटफंड जैसे जगहों पर न जाकर सिस्टम में आयेगा
Gorakhpur News: मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में विश्वास के संकट के चलते ही सहारा जैसी चिट फंड कंपनियों ने लोगों का हजारों करोड़ जमा किया। वर्तमान में सरकार के पहल से कोऑपरेटिव बैंक एवं भूमि विकास बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के तत्वावधान में 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2023 के अवसर पर ‘सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण हेतु प्रौद्योगिकी का अंगीकरण एवं उन्नयन’ विषय पर गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित गोष्ठी में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सहारा इंडिया को लेकर सवाल खड़ा किया। कहा कि सरकारी क्षेत्र में विश्वास के संकट से सहारा इंडिया ने लोगों का करोड़ों जमा करा लिया। अब बदले हालात में सहकारी क्षेत्र के योगदान से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन के लक्ष्य को हासिल करेगी।
खन्ना ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में विश्वास के संकट के चलते ही सहारा जैसी चिट फंड कंपनियों ने लोगों का हजारों करोड़ जमा किया। वर्तमान में सरकार के पहल से कोऑपरेटिव बैंक एवं भूमि विकास बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय का गठन करके सहकारिता को अभियान के तौर पर चलाया गया। जिसके कारण आज सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। मंत्री ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक की ज्यादा से ज्यादा शाखाएं खोली जाएं।
हर न्याय पंचायत स्तर पर होगी बैंकिंग व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि हर न्याय पंचायत स्तर पर बैंकिंग व्यवस्था होगी तो किसानों का पैसा चिटफंड जैसे जगहों पर न जाकर सिस्टम में आयेगा। जिससे देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के कार्यो में पारदर्शिता के लिए कम्प्यूटराईजेशन आवश्यक है। इससे समितियों में पारदर्शिता एवं कम खर्चिली व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) में अब सभी गतिविधियों के लिए दरवाजे खुले हैं। एलपीजी वितरण, जन औषधी केन्द्र, पेयजल आदि सभी क्षेत्रों में ये कार्य कर रही है।