Gorakhpur News: पार्टी में आई छात्रा को पहले पिलाई शराब, फिर की छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा भी

Gorakhpur News: आरोप है कि जबरिया शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगे। गाड़ी में भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके चंगुल से छूटकर वह घर पहुंची तो परिजन को घटना की जानकारी हुई।

Update:2024-05-16 07:22 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एम्स इलाके में छात्रा को शराब पिलाकर छेड़खानी करने और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि कुछ लोगों ने जबरिया शराब पिलाई। इसके बाद छेड़खानी करने लगे। विरोध किया तो मारपीट करने लगे। मामले में छात्रा के पिता के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

तहरीर के मुताबिक, घटना 13 मई की रात की है। छात्रा के हवाले से पिता ने जो तहरीर पुलिस को दी है, उसके मुताबिक, एक दोस्त ने होटल में पार्टी दी थी, जिसमें वह शामिल होने गई थी। उसके साथ गए आदर्श वर्मा व शाश्वत शुक्ला ने दुर्व्यहार कर दिया। आरोप है कि जबरिया शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगे। गाड़ी में भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके चंगुल से छूटकर वह घर पहुंची तो परिजन को घटना की जानकारी हुई। मां ने बाहर रहकर नौकरी करने वाले पिता को बताया तो उन्होंने एम्स थानेदार को फोन कर बताया। सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है।

कोचिंग के बरामदे में बेहोश छात्रा

गोरखपुर में ही एक अन्य मामले में घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली हार्डवेयर व्यापारी की बेटी अचेत हाल में डीआईजी बंगला के पास स्थित कोचिंग के बरामदे में मिली। खोराबार पुलिस ने चार मई को हुई इस घटना में केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इंटर की छात्रा के पिता व कुरमौल एम्स निवासी ने तहरीर में लिखा है कि उनकी कड़जहां चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान है। 12वीं में पढ़ने वाली बेटी मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने के लिए डीआईजी बंगला के पास स्थित एक कोचिंग में जाती है। चार मई को दिन में 1.54 बजे वह कोचिंग के लिए घर के सामने से ऑटो में बैठ कर निकली थी लेकिन शाम तक नहीं लौटी। पता करने पर मालूम हुआ कि कोचिंग नहीं पहुंची थी।

अगले दिन सुबह कोचिंग सेंटर के संचालक ब्रहम्देव यादव ने बताया कि आपकी बेटी कोचिंग सेंटर के बरामदे में बेहोश पड़ी है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग के लिए घर से निकली तो जिस ऑटो में वह बैठी थी उसने बनसप्ती जंगल तिराहे पर ऑटो रोक दिया। आटो चालक ने सीएनजी खत्म होने की बात कही। फिर दूसरे ऑटो में बैठी, उसमें पहले से तीन युवक सवार थे। चालक ऑटो लेकर बेलवार रोड की तरफ जाने लगा। मना करने पर बताया कि शार्टकट रास्ता है। जब होश आया तो एक कमरे में थी, चिल्लाने पर हाथ का नस काट दिए। फिर होश आया तो अस्पताल में थी। मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News