Gorakhpur News: 100 साल तक उपेक्षा का दंश झेलने वाले वनटांगिया अपने ‘महाराज’ के स्वागत को तैयार

Gorakhpur News: वनटांगिया में दीपोत्सव पर सीएम जिले को देंगे 185 करोड़ का दिवाली गिफ्ट जंगल तिकोनिया नंबर तीन में गुरुवार को वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दिवाली गिफ्ट भी देंगे।;

Update:2024-10-30 18:42 IST

Gorakhpur news (Pic- Newstrack)

Gorakhpur News: सौ साल तक उपेक्षा का दर्द झेलने वाले वनटांगिया अपने 'महाराज' के स्वागत को तैयार हैं। गोरखपुर समाचार: वनटांगिया समुदाय के लोग दीपों के पर्व पर अपने उद्धारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत को आतुर हैं। कुसम्ही जंगल के बीच बसे जंगल तिकोनिया नंबर तीन गांव में सीएम योगी के स्वागत को लेकर उत्सवी उत्साह है। योगी गुरुवार को यहां वनवासियों के साथ दिवाली मनाएंगे। इसके साथ ही वह जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दिवाली की सौगात भी देंगे। करीब सौ साल तक उपेक्षा का दर्द झेलने को अभिशप्त वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन अब बेहद खास गांव के रूप में जाना जाता है। इसकी वजह यह है कि मुख्यमंत्री योगी वर्ष 2017 से इस गांव में दीपोत्सव मनाते आ रहे हैं।

बतौर सांसद योगी वर्ष 2009 से यहां दिवाली मनाते आ रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने अपने द्वारा शुरू की गई परंपरा को बाधित नहीं होने दिया है। बतौर मुख्यमंत्री वह गुरुवार को लगातार आठवीं बार वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे। गौरतलब है कि योगी के आते ही वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदलने लगी थी। सांसद रहते हुए उन्होंने लोकसभा में वनटांगियों के हक की लड़ाई लड़ी और वर्ष 2010 में उन्हें अपने स्थान पर रहने का अधिकार दिलाया। वर्ष 2017 में जब वह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव का दर्जा देकर उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का हकदार बनाया। उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल जैसे संसाधन मुहैया कराए हैं और यहां रहने वाले लोगों को तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया है।

वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने बुधवार तक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं गांव के लोग भी उनके स्वागत के लिए पूरे जोश के साथ तैयार हैं। वनटांगिया गांव में दीपोत्सव पर सीएम जिले को देंगे 185 करोड़ का दिवाली गिफ्ट जंगल तिकोनिया नंबर तीन में गुरुवार को वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दिवाली गिफ्ट भी देंगे। यहां सीएम योगी जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह परफॉरमेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से 32 ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

Tags:    

Similar News