Gorakhpur News: मुंबई का हवाई किराया सस्ता या दुबई का, बदल गया किराये का गुणाभाग
Gorakhpur News: मुम्बई से गोरखपुर लौटे लोग विमानन कंपनियों को 28 हजार से अधिक का किराया देकर लौटे हैं। जो किराया 8 से 14 हजार के बीच होता है, उसमें दो से तीन गुना की बढ़ोतरी हो गई।;
Gorakhpur News: रेलवे और परिवहन निगम की तरफ से भले ही दीवाली और छठ को लेकर अतिरिक्त ट्रेनों से लेकर बसों का दावा किया जा रहा हो लेकिन जमीन पर स्थितियां बेहद खराब है। दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों से लोग शौचलयों में सफर करने को मजबूर हैं। तो वहीं हवाई जहाज के साथ ही स्लीपर बसों के किराये में दो से तीन गुना की बढ़ोतरी हो गई है। आलम यह है कि मुंबई से गोरखपुर के हवाई यात्रा की तुलना में मस्कट और दुबई से वापसी करना कम खर्चीला है।
मुम्बई से गोरखपुर लौटे लोग विमानन कंपनियों को 28 हजार से अधिक का किराया देकर लौटे हैं। जो किराया 8 से 14 हजार के बीच होता है, उसमें दो से तीन गुना की बढ़ोतरी हो गई। देश के अलग-अलग शहरों में काम करने वाले गोरखपुर और आसपास के करीब 2 लाख लोग त्योहारों में घर लौटते हैं। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे जैसे शहरों से गोरखपुर के टिकट इतने महंगे हैं कि आप बैंकॉक, दुबई, मस्कट जाकर वापस आ सकते हैं। निजी बसों के टिकट ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच से भी महंगे हैं। कई शहरों में एजेंटों ने प्रवासियों की मजबूरी का फायदा उठाकर दीवाली से एक या दो दिन पहले बसों के टिकट को चार से पांच गुना दामों में बेचा।
‘बिग रश’ डेज के नाम पर लूट
दीवाली त्योहार को देखते हुए विमानन कंपनियों ने 30 और 31 अक्तूबर ‘बिग रश’ डेज घोषित किया है। यही वजह है कि देश के बड़े शहरों से गोरखपुर आने वाली हर फ्लाइट के टिकट के दाम पांच गुना बढ़ गए हैं। इनमें 30 को मुम्बई से गोरखपुर आने वाली अकासा एयर का टिकट 28 हजार में बुक हुआ। सामान्य दिनों में यह टिकट चार से पांच हजार रुपए में मिल जाता है। जबकि इन्हीं शहरों से बैंकॉक, दुबई और मस्कट जैसे शहरों में जाने के लिए फ्लाइट का टिकट महज 12 से 14 हजार रुपए में मिल रहा है। ऐसे फ्लाइट पकड़कर विदेश जाने से महंगा गोरखपुर आना हो गया है।