गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के नाम बड़ी उपलब्धि, डॉक्टरों ने की जटिल माउथ कैंसर की सफल सर्जरी

Gorakhpur News: कैंसर सर्जन डॉ. विनायक अग्रवाल ने बताया कि खलीलाबाद के रहने वाले राममिलन का माउथ कैंसर काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था।

Update:2024-12-18 17:29 IST

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने की जटिल माउथ कैंसर की सफल सर्जरी (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज) ने कॉलेज संचालन के शुरुआती दौर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की आंतरिक टीम ने किसी वाह्य विशेषज्ञ के बगैर, माउथ कैंसर से पीड़ित एक मरीज की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक करके उसे नवजीवन दिया है। गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज की इस उपलब्धि का सबसे बड़ा लाभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और नेपाल तक के मरीजों को मिलेगा, अब उन्हें कैंसर की जटिल सर्जरी के लिए बड़े महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

माउथ कैंसर की जटिल सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले कैंसर सर्जन डॉ. विनायक अग्रवाल ने बताया कि खलीलाबाद के रहने वाले राममिलन का माउथ कैंसर काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। उनके जबड़े में ट्यूमर भी बन गया था। कैंसर का असर गर्दन तक पहुंचने लगा था। गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा के निर्देश पर राममिलन को गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जरूरी प्रारंभिक जांचों के बाद बुधवार को मरीज के जबड़े की हेमीमैंडीब्युलेक्टोमी की गई। साथ ही रेडिकल नेक डिससेक्शन, पेक्टोरेलिस मेजर मायोक्यूटनेस फ्लैप, ट्रेकेस्टोमी प्रक्रिया के साथ करीब तीन घंटे तक चली सर्जरी में मरीज का विकार दूर कर दिया गया।

डॉ. विनायक अग्रवाल ने बताया कि मरीज माउथ कैंसर के एडवांस स्टेज में था। सर्जरी के बाद मरीज को एक तरह से नया जीवन मिल गया है। सर्जरी करने वाली टीम में एनेस्थीसिया की विशेषज्ञ डॉ. नेहा पंवार और ईएनटी सर्जन डॉ. आकांक्षा रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि ऑपरेशन थिएटर के इंचार्ज दीपक पाठक, शुभ पांडेय, माधुरी साहनी और अरविंद चौरसिया ने पूरी मुस्तैदी से डॉक्टरों की टीम को मदद पहुंचाई।

Tags:    

Similar News