Gorakhpur: गिर रहे शेयर मार्केट में गोरखपुरियों की 1000 करोड़ की पूंजी टूटी, नये निवेश करने वालों में उत्साह
Gorakhpur: साईधाम निवासी स्मिता त्रिपाठी के डिमेट में बीते 20 अक्तूबर को 4 लाख की पूंजी थी। वर्तमान में यह पूंजी 3.50 लाख रह गई है। इसी तरह माया बाजार की अंजू श्रीवास्तव की पूंजी भी 40 हजार रुपये टूटी है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शेयर मार्केट से लेकर म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। लेकिन इन्हें पिछले एक महीने में 15 से 20 फीसदी तक का नुकसान हुआ है। बाजार के जानकारों का मानना है कि गोरखपुर के निवेशकों की 10 दिन में 1000 करोड़ से अधिक की पूंजी टूटी है। हालांकि नये निवेशकों में उत्साह भी है। जिनके पास फंड है, उनकी तरफ से एक महीने में 300 करोड़ से अधिक का नया निवेश बाजार में हुआ है।
साईधाम निवासी स्मिता त्रिपाठी के डिमेट में बीते 20 अक्तूबर को 4 लाख की पूंजी थी। वर्तमान में यह पूंजी 3.50 लाख रह गई है। इसी तरह माया बाजार की अंजू श्रीवास्तव की पूंजी भी 40 हजार रुपये टूटी है। वित्तीय सलाहकार विजय मित्तल का कहना है कि बाजार में लगातार गिरावट से पैनिक तो है, लेकिन 10 से 15 साल पुराने निवेशक इसे मौके के रूप में देख रहे हैं। वे गिरे हुए फंड में टॉप अप कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की वेबसाइट के आकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि गोरखपुर में 17,300 निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में 10,514 करोड़ रुपये निवेश किया है। पिछले वित्तीय वर्ष में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या 12,600 थी। वित्तीय सलाहकार प्रमोद गुप्ता बताते हैं कि शेयर मार्केट में तो लोगों को नुकसान हुआ है। वैसे भी शेयर मार्केट में बमुश्किल 20 फीसदी ही मुनाफा कमा कर निकल पाते हैं। लेकिन म्यूचुअल फंड्स वाले फोलियो में वर्तमान में 10 से 15 फीसदी का नुकसान दिख रहा है।
शेयर मार्केट में भी करोड़ों की पूंजी टूटी
गोरखपुर में 1.12 लाख डिमेट एकाउंट विभिन्न कंपनियों और बैंकों में है। करीब 35 हजार सक्रिय डिमेट खातों में 8000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। शेयर का काम करने वाले विवेकानंद श्रीवास्तव का कहना है कि शेयर मार्केट में 10 से 15फीसदी की पूंजी टूटी है। विनय वर्मा का कहना है कि तमाम ऐसे निवेशक हैं जो विभिन्न एप के जरिये निवेश किये हुए हैं। वे गिरावट में खातों को बंद कर रहे हैं।