Holi 2024 Dry Day: UP के इस जिले में होली के दिन खुलेंगी मदिरा की दुकानें, जानें वजह

Holi 2024 Dry Day: होली के पर्व को देखते हुए पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें 25 मार्च को बंद रहेंगी। लेकिन गोरखपुर में 25 मार्च को शराब की सभी दुकानें खुली रहेंगी।

Update:2024-03-23 18:28 IST

गोरखपुर में होली के दिन भी खुलेंगी मदिरा की दुकानें (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: होली के पर्व को देखते हुए पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें 25 मार्च को बंद रहेंगी। लेकिन गोरखपुर में 25 मार्च को शराब की सभी दुकानें खुली रहेंगी। गोरखपुर में शराब की दुकानें 26 मार्च को बंद रहेंगी। ऐसे में गोरखपुर के आसपास के जिले के लोग होली के दिन गोरखपुर में आकर शराब की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पूरे देश में होली भले ही 25 मार्च को मनाई जाएगी लेकिन गोरखपुर में होली का पर्व 26 मार्च को मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि होली के त्योहार को देखते हुए 26 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय और बाजारों में बंदी रहेगी। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की तरफ से भी मीडिया में इस बाबत सूचना जारी हुई है। योगी कमलनाथ ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 24 मार्च, 2024 दिन रविवार को रात्रि 10.27 बजे के (दिन में 9.24 बजे से रात्रि 10.27 बजे तक भद्रा होने के कारण ) उपरान्त होलिका दहन किया जाएगा। अगले दिन अर्थात 25 मार्च दिन सोमवार को होलिका पड़ी रहेगी। 25 मार्च 2024 को दिन में 11.31 बजे के बाद प्रतिपदा तिथि प्राप्त हो रही है। 26 मार्च 2024 चैत्र कृष्ण पक्ष दिन मंगलवार को सूर्योदय में प्रतिपदा तिथि प्राप्त होने के कारण प्रातः होलिका दहन भूमि को प्रणाम कर विभूति धारण किया जाएगा। ऐसे में प्रातः काल से दिन भर होली उत्सव मनाया जाएगा।

नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

26 मार्च को होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकलने वाले नरसिंह शोभा यात्रा को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के साथ एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने भी होली शोभा यात्रा रूट का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News