Gorakhpur News: गोरखनगरी में तलाश रहे हैं फैक्ट्री और मकान के लिए जमीन? गीडा की इस योजना में है मौका

Gorakhpur News: योजना में 300 आवासीय भूखंड और 180 औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन 10 फरवरी से किया जा सकता है। 10 मार्च तक आवेदन किये जा सकेंगे। योजना में भूखंडों के आवंटन के लिए 180 नई फैक्ट्रियों के निर्माण का रास्ता साफ होगा।;

Update:2025-02-09 09:02 IST

Gorakhpur News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गोरखपुर से लखनऊ और सोनौली पर कालेसर आवासीय योजना लांच की है। योजना में 300 आवासीय भूखंड और 180 औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन 10 फरवरी से किया जा सकता है। 10 मार्च तक आवेदन किये जा सकेंगे। योजना में भूखंडों के आवंटन के लिए 180 नई फैक्ट्रियों के निर्माण का रास्ता साफ होगा। इसके साथ ही गीडा लंबे समय बाद आवासीय योजना भी लांच कर रहा है। इसमें 90 वर्ग मीटर से 300 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंड के लिए आवेदन मांगा गया है।

गीडा की बहुप्रतिक्षित कालेसर आवासीय योजना का शिलान्यास बीते वर्ष फरवरी महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। गीडा ने आवासीय योजना में सेक्टर 11 में 242 भूखंडों के लिए आवेदन निकाला है। इसमें 90 से लेकर 300 वर्ग मीटर एरिया में आवासीय भूखंड उपलब्ध हैं। आवेदकों को आवेदन के समय कुल राशि का 10 फीसदी रकम जमा करनी होगी। इसी तरह गीडा सेक्टर 23 में 54 आवासीय भूखंड उपलब्ध होंगे। इसमें 54 से 320 वर्ग मीटर एरिया में जमीन उपलब्ध होंगे। इसी तरह व्यवसायिक योजना में 60 भूखंडों की उपलब्धता है। इसमें गीडा के विभिन्न सेक्टर में 15307 वर्ग मीटर एरिया में जमीनें उपलब्ध हैं। गीडा सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि आवासीय और औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन वेबसाइट www.niveshmitra.up.nic.in पर किया जा सकता है। आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा सकता है। होली से पहले जमीनों का आवंटन करने का पूरा प्रयास है।

उद्योगों के लिए सभी साइज में जमीनें उपलब्ध

गीडा ने सेक्टर 13, 15, 26 से लेकर सेक्टर 27 में विभिन्न एरिया में औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन मांगा है। इसमें 1000 वर्ग मीटर एरिया की 40 और 1001 से लेकर 4000 वर्ग मीटर एरिया में 59 जमीनें उपलब्ध हैं। 20001 वर्ग मीटर एरिया में एक ही भूखंड उपलब्ध है। इसमें बड़ी यूनिट स्थापित होने की संभावना है।

लिंक एक्सप्रेस से 3 किलोमीटर दूरी पर जमीनें

गीडा ने जो योजना लांच की है वह गोरखपुर-लखनऊ और कालेसर-सोनौली फोरलेन के जक्शन प्वाइंट पर है। यहां से लिंक एक्सप्रेस की दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है। व्यवसायिक भूखंडों में लुलू माल के साथ ही होटलों के खुलने की उम्मीदें हैं। 

Tags:    

Similar News