Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें....29 और 30 को निरस्त रहेगी लखनऊ-इंटरसिटी एक्सप्रेस
Gorakhpur News: गोरखपुर-गोण्डा रूट पर ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं जबकि कुछ का रूट बदला गया है।;
Gorakhpur News (Image From Social Media)
Gorakhpur News: गोरखपुर-गोण्डा रूट पर ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं जबकि कुछ का रूट बदला गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 29 एवं 30 मार्च को गोरखपुर लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। भटनी से 29 एवं 30 मार्च को भटनी-अयोध्या धाम वाया गोरखपुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
इसी तरह अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी। मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी। वहीं गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
गोरखधाम की क्लोन निरस्त
होली के बाद से दिल्ली जाने के लिए चल रही भीड़ अब नियंत्रण में आ गई है। भीड़ ज्यादा न होने की वजह से गोरखधाम क्लोन निरस्त कर दी गई। जनरल क्लास के सभी यात्री गोरखधाम एक्सप्रेस में ही सवार हो गए। क्लोन शनिवार को भी चलाई गई थी लेकिन उसमें 200 यात्री ही गए थे। इसी वजह से सोमवार को क्लोन निरस्त कर दी गई। गोरखधाम में यात्रियों को रोजाना की तरह लाइन लगाकर बैठाया गया। भीड़ कम होने से यात्रियों को असुविधा नहीं हुई। स्टेशन प्रबंधन ने दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले तो जनरल क्लास के यात्रियों को प्लेटफार्म पर कतार में बैठाया। स्टेशन निदेशक जेपी सिंह ने बताया कि अब भीड़ काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है। जनरल बोगियों का दरवाजा खुलते ही महज 20 मिनट में पैक हो गईं। दिल्ली जा रही वैशाली, सम्पर्क और सप्तक्रांति में भी यही हाल था।
चार ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव निरस्त
गोरखपुर जंक्शन से चार ट्रेनों को स्थाई रूप से रद करने के प्रस्ताव को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने निरस्त कर दिया है। मुख्यालय के निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिली है। दरअसल, सात मार्च को लखनऊ मण्डल ने 12 अप्रैल से होने वाले एनआई के बाद गोरखपुर से चलने वाली चार ट्रेनों के स्थाई निरस्तीकरण का प्रस्ताव गोरखपुर मुख्यालय को भेजा था। इसमें बताया था कि पिट नंबर दो के डिसमेंटल हो जाने से दिक्क्त आएगी, जिसकी वजह से 15057 गोरखपुर-नई दिल्ली, 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल, 05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल और 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्स्प्रेस को स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जाए।