Gorakhpur News: प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा UGC की राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन पर ऑनलाइन पाठ्यसामग्री के निर्माण एवं प्रसार हेतु गठित समिति में सदस्य

Gorakhpur News: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद इसे भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन को मजबूत करने और सुरक्षा मुद्दों के प्रति जनसाधारण में बेहतर समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में मानती है।;

Update:2025-03-18 21:26 IST

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्ट्रैट्जिक अध्ययन विभाग के प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन विषय पर ऑनलाइन पाठ्यसामग्री के निर्माण एवं प्रसार हेतु गठित 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का सदस्य मनोनीत किया है।

सेंटर फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज एंड इंडियाज फॉरेन रिलेशंस,हैदराबाद के निदेशक प्रो रमेश कन्नेगांती की अध्यक्षता में गठित इस समिति में प्रो. सिन्हा के अतिरिक्त जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीव जैन, राजीव गांधी विवि अरुणाचल प्रदेश के प्रो ननी बाथ, जवाहर लाल नेहरू विवि की प्रो. आयुषी केतकर तथा इलाहाबाद विवि के प्रो. प्रशांत अग्रवाल को सदस्य नामित किया गया है।

मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स विकसित करने का अनुरोध

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से इस विषय के लिए मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOC) विकसित करने का अनुरोध किया था जिसका उद्देश्य युवाओं, छात्रों और शिक्षकगणों के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे और चुनौतियों के प्रति जागरूकता और समझ बढ़ाना है। यह पाठ्यक्रम स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध होगा।


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद इसे भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन को मजबूत करने और सुरक्षा मुद्दों के प्रति जनसाधारण में बेहतर समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में मानती है।

कौन हैं प्रो. हर्ष सिन्हा

ज्ञातव्य है कि प्रो हर्ष सिन्हा राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रणनीतिक विषयों के एक प्रतिष्ठित अध्येता है जिन्होंने दस पुस्तकों और साठ से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं। उनकी एक पुस्तक को रक्षा मंत्रालय द्वारा 2017 में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार मिल चुका है।


इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख समाचार माध्यमों में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर उनके लेख एवं विश्लेषण नियमित रूप से प्रकाशित होते रहे हैं। इस मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो पूनम टंडन ने उम्मीद जताई कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की अकादमिक क्षमता की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

Tags:    

Similar News