Gorakhpur News: 45 लाख की चोरी का खुलासा, दुकान के कर्मचारी की मिलीभगत से हुई थी सबसे बड़ी चोरी
Gorakhpur News: पुलिस की टीम ने 36.61 लाख रुपये, चाँदी और सोने के सिक्के की बरामदगी की है। एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया है।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोतवाली क्षेत्र के बीते 21 अक्तूबर को हुई 45 लाख से अधिक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की टीम ने 36.61 लाख रुपये, चाँदी और सोने के सिक्के की बरामदगी की है। एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया है।
दुर्गाबाड़ी स्थित खाटू सेल्स कॉरपोरेशन से 45 लाख 40 हजार रुपए नगदी, सोने-चांदी के सिक्के चोरी होने की घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने चार टीमें गठित की थी। टीम लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजकुमार सिंह, सुल्तान, आदर्श मिश्रा, रामरक्षा यादव के रूप में हुई है। आरोपियों ने दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मदद से घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा दिया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम को एडीजी जोन, डीआईजी और एसएसपी की तरफ से एक लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिया गया है।
पुलिस टीम का अभिनंदन करेंगे व्यापारी
चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि नकदी की बरामदगी से व्यापारियों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। गोरखपुर इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी का कहना है कि व्यापारियों द्वारा मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम का अभिनंदन किया जाएगा। संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ सहसंयोजक योगेंद्र नाथ दूबे, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा, चेंबर टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी, संयुक्त व्यापार मंडल के सहसंयोजक भोला अग्रहरि, संतोष अग्रवाल, दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया, गोलघर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिषेक शाही, गौरी शंकर सरावगी, मदन अग्रहरि, अशोक कुमार गुप्ता ने भी पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अमित टिबड़ेवाल, महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार शुक्ल, युवा जिलाध्यक्ष अब्दुल मेराज खान, गोरखपुर इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, महामंत्री पदम अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन टिबड़ेवाल, राजीव कुमार मोदी, गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल, महामंत्री विवेक अग्रवाल, चेम्बर आफ ट्रेडर्स अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, महामंत्री कमलेश अग्रवाल, संरक्षक मनीष चांदवासिया, गोरखपुर डिस्पोजेबल एसोसिएशन अध्यक्ष पवन जालान, किराना कमेटी अध्यक्ष उमेश मद्वेशिया, महामंत्री गोपाल जायसवाल ने सफलता के लिए बधाई दी है। इसी क्रम में चेम्बर आफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर महामंत्री संजीव जैन, युवा जिला महामंत्री सौरभ केडिया, चेम्बर आफ रेडिमेड गारमेंट्स अध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने कहा कि इस खुलासे से व्यापारियों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।