UP Police Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा को विशेष ट्रेनें चलाएगा NER, रोडवेज में ऐसे कर सकेंगे फ्री यात्रा

UP Police Bharti: सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को गोरखपुर से 13ः50 बजे चलेगी।

Update: 2024-08-22 07:59 GMT

सिपाही भर्ती परीक्षा को विशेष ट्रेनें चलाएगा एनईआर (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन के साथ ही रोडवेज ने अपनी तैयारी कर ली है। पूर्वोत्तर रेलवे जहां स्पेशल ट्रेन चला रहा है, वहीं रोडवेज की तरफ से परीक्षार्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही 10 अनारक्षित विशेष ट्रेनों को पुननिर्धरित कर चलाया जाएगा।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को गोरखपुर से 13ः50 बजे चलेगी। वापसी में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को वाराणसी सिटी से 21ः00 बजे चलेगी। 05127 गोरखपुर-बादशाहनगर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 22, 23, 24 एवं 25 अगस्त को गोरखपुर से 16ः05 बजे चलेगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 24, 25 एवं 26 अगस्त को बादशाहनगर से 03ः15 बजे चलेगी। 05185 आजमगढ़-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 29, 30 एवं 31 अगस्त को आजमगढ़ से 19ः40 बजे चलेगी, जो गोरखपुर एक बजे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 24, 25, 26, 30, 31 अगस्त एवं एक सितम्बर को गोरखपुर से दो बजे से चलेगी।

बलिया और प्रयागराज रूट पर चलेंगी ट्रेनें

05183 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, को बलिया से 04ः30 बजे चलेगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को प्रयागराज रामबाग से 15 बजे से चलेगी। 05179 बलिया-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 29 30 एवं 31 अगस्त को बलिया से 22ः40 बजे चलेगी, जो गोरखपुर 05ः40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह गाड़ी 23, 24, 25, 26, 30, 31 अगस्त एवं एक सितम्बर को गोरखपुर से 14ः10 बजे से चलेगी।

एडमिट कार्ड की छायाप्रति पर ही मिलेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा

पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में एडमिट कार्ड की फोटो कापी पर ही निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थियों को परिचालक को फोटो कापी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड की फोटो कापी लेकर चलना होगा। शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को घर के पास वाले स्टेशन या स्टापेज से केंद्र के पास तक निश्शुल्क यात्रा का निर्णय लिया है। निश्शुल्क यात्रा की सुविधा दोनों तरफ से मिलेगी। जानकारी के अनुसार 23, 24 और 25 तथा 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर प्रतिदिन दो शिफ्टों में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है। गोरखपुर में प्रतिदिन 48 हजार अभ्यर्थी आवागमन करेंगे। गोरखपुर के अभ्यर्थी देवरिया, महराजगंज, खलीलाबाद, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और अयोध्या के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने जाएंगे। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार निश्शुल्क यात्रा को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए एक सितंबर तक क्षेत्र में पर्याप्त बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

Tags:    

Similar News