Gorakhpur News: सहायक अभियंता का रुपये गिनते वीडियो वायरल, CDO ने कहा खुद का पैसा गिन रहे थे
Gorakhpur News: अखिलेश तिवारी नाम के फेसबुक यूजर ने दो वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि सीएम के गृहजनपद गोरखपुर में खुलेआम रिश्वतखोरी चल रही है। विकास भवन के एई दिनदहाड़े आफिस में गिन रहे हैं रिश्वत की रकम।;
Gorakkhpur News ( Pic Social- Media)
Gorakkhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विकास भवन में स्थित डीआरडीओ कार्यालय में तैनात सहायक अभियंता का रुपये गिनते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि न्यूजट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अखिलेश तिवारी नाम के फेसबुक यूजर ने दो वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि सीएम के गृहजनपद गोरखपुर में खुलेआम रिश्वतखोरी चल रही है। विकास भवन के एई दिनदहाड़े आफिस में गिन रहे हैं रिश्वत की रकम। एई बैजनाथ सिंह विधायक निधि और सासंद निधि में 5 फ़ीसदी की रकम बतौर रिश्वत लेते हैं। स्कूल के प्रबंधक से 8000 की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। एई रिश्वत लेने में किसी से कोई समझौता नहीं करते हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मचा हुआ है। मामला मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के पास पहुंचा है। सीडीओ ने तत्काल वीडियो की प्राथमिक जांच कराई। जिसमें एई ने लिखित में दिया है कि वीडियो में वह रिश्वत नहीं बल्कि खुद का रुपये गिन रहे हैं। वहीं वीडियो में दिख रहे दूसरे व्यक्ति ने भी लिखकर दिया है कि रिश्वत की बात गलत है। हालांकि वीडियो में जो वार्तालाप है वह आपत्तिजनक दिख रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि एआई के युग में बातचीत को बिना फोरेंसिक जांच के पुष्ट कर पाना संभव नहीं है।
लोग खूब शेयर कर रहे वीडियो
वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वीडियो में घूस लेने वाले इंजीनियर को तत्काल निलंबित करना चाहिए। उसे तत्काल क्लीन चिट देना उचित नहीं है। एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा है कि ये तो दस्तूर है, और ये दस्तूर उन लोगों ने बनाये जो जनता के वोटों से चुने ही जाते हैं। उनके हितों की रक्षा का वादा कर के, प्रधान मंत्री आवास, टायलेटऔर अन्य योजनाओं में जो कट लगता है। वो जनता के हक में से ही जाता है, और मिलता किसको है पता नहीं। आम आदमी की सुनवाई भी बिना दस्तूरी के नहीं होती,अब तो कुछ ले दे कर करा लो,, चलन में है।