टूरिज्म शहरों के नाम पर जल्द होंगे यूपी के सरकारी बसों के नाम

अगर आप कभी सूबे की रोडवेज बसों में बैठें हैं और बस का नाम किसी शहर के नाम पर है तो बस समझ लेना कि यह सरकारी बस है। जी हां, यह बदलाव यूपी की सरकारी बसों में होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी बसों को नई पहचान देगा। टूरिज्म के लिए मशहूर

Update:2018-03-18 09:50 IST

लखनऊ: अगर आप कभी सूबे की रोडवेज बसों में बैठें हैं और बस का नाम किसी शहर के नाम पर है तो बस समझ लेना कि यह सरकारी बस है। जी हां, यह बदलाव यूपी की सरकारी बसों में होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी बसों को नई पहचान देगा। टूरिज्म के लिए मशहूर शहरों के नाम पर निगम अपनी रोडवेज बसों का नाम रखने की तैयारी कर रहा है। चेयरमैन ने इस संबंध में चयनित क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश भी भेज दिया है।

इन पुराने शहरों के नाम पर लग रही है मुहर

-लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली नॉनस्टॉप बसें गोरखधाम एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएंगी।

-लखनऊ से आगरा के बीच चलने वाली नॉनस्टॉप का नाम ताज एक्सप्रेस होगा।

-लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली नॉनस्टॉप बस आनन्द विहार एक्सप्रेस होगी।

-लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली बस काशी एक्सप्रेस के नाम से होगी।

इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने नामकरण बोर्ड बनाने की तैयारी भी शुरू कर दिया है ।

Similar News