Live | Gyanvapi ASI Survey Update: सर्वे टीम से नहीं मिल सकेंगे हिंदू और मुस्लिम पक्षकार, मीडिया को लेकर आज जारी होगी गाइडलाइन

Gyanvapi ASI Survey Live: दोनों पक्ष के लोगों सीर्फ एएसआई की टीम के प्रवेश और निकलते समय अपनी बात कह सकते हैं। बढ़ती तल्खी को देखते हुए बुधवार को हुई जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।;

Update:2023-08-10 08:52 IST
varanasi gyanvapi asi survey live update (Photo-Social Media)

Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी एएसआई सर्वे का आज यानी गुरुवार को 8वां दिन है। एएसआई की टीम सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर में हुई दाखिल हो चुकी है। सर्वे टीम के पास हिंदू और मुस्लिम पक्षकार को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। दोनों पक्ष के लोगों सीर्फ एएसआई की टीम के प्रवेश और निकलते समय अपनी बात कह सकते हैं। बढ़ती तल्खी को देखते हुए बुधवार को हुई जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब सर्वे वाली जगह पर मीडिया कर्मी भी नहीं जा सकेंगे। कोर्ट गुरुवार को मीडिया के लिए गाइडलाइन जारी करेगा।

लगातार ताजा अपडेट के लिए बने रहें Newstrack पर...

Tags:    

Similar News