हमीरपुर गैंगरेप: पुलिस का बड़ा कदम, मुख्‍य आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित

हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के शिवनी गांव में 8 जून की रात 11 साल की मासूम से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बीरू सिंह के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

Update:2019-06-14 09:09 IST

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के शिवनी गांव में 8 जून की रात 11 साल की मासूम से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बीरू सिंह के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। घटना के 6 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। लिहाजा एसपी हेमराज मीणा ने आरोपी की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 8 जून की रात नशे की हालत में दरिंदों ने चारपाई पर सो रही बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया और सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

यह भी देखें... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत-किर्गिस्तान बिजनेस फोरम का करेंगे उद्घाटन

ये था पूरा मामला....

खबरों के मुताबिक मृतका के माता-पिता मजदूरी के लिए कानपुर गए हुए थे। उनकी 11 साल की बच्ची घर में अकेली थी। नशे की हालत में कुछ बदमाश घर में घुसे और बच्ची को उठाकर गांव से बाहर ले गए। आरोप है कि बदमाशों ने कब्रिस्तान के पास उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह गांव वालों को कब्रिस्तान के पास बच्ची की लाश पड़ी मिली थी।

इस आयोग के अध्यक्ष ने किया है इंसाफ का वादा

यह भी देखें... आज कजाखस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमर्ट तोकायेव से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

वारदात के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। परिवार की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस बीच एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक मदद की बात कही। साथ ही कहा कि वे इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और दोषियों को फांसी की सजा दिलवाएंगे।

Tags:    

Similar News