Hamirpur News: तेज रफ्तार का कहर, दो डंपरों की टक्कर में लगी आग, चालक की मौत, ऑटो सवार कई घायल
Hamirpur News: हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में हाईवे पर नरायनपुर के निकट बुधवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया।;
Fire broke out after collision between two dumpers driver died many injured in Bharua Sumerpur (Photo: Social Media)
Hamirpur News: हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में हाईवे पर नरायनपुर के निकट बुधवार शाम करीब 5:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दो डंपरों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे एक डंपर में आग लग गई। इस डंपर के चालक केबिन से नीचे गिर गया, जिसे सामने से आ रहे दूसरे डंपर ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद अनियंत्रित डंपर ने आगे चल रहे ऑटो को भी टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके का जायजा लिया और डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। वहीं, घायल ऑटो सवारों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में यातायात बहाल कराया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कबरई से गिट्टी लादकर जा रहे डंपर की कानपुर की ओर से आ रहे डंपर से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कानपुर की ओर से आ रहे डंपर में आग लग गई और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त डंपर के अनियंत्रित होकर आगे बढ़ने से ऑटो सवार यात्री भी हादसे का शिकार हो गए।
मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां बुलाई गईं, जो आग बुझाने के प्रयास में लगी रहीं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो पुलिस और राहत टीम के प्रयासों में मदद कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।